
गौर सेंट्रल मॉल के 10 साल पूरे होने पर 10 दिवसीय शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन
गाजियाबाद । राज नगर (Raj Nagar) स्थित गौर सेंट्रल मॉल (Gaur Central Mall) 20 से 31 दिसंबर तक अपनी 10वीं वर्षगांठ शॉपिंग फिएस्टा (shopping fiesta) के साथ रिटेल सेक्टर (Retail Sector) में एक दशक पूरा होने का जश्न मना रहा है। इस 10-दिवसीय फेस्टिवल में शामिल होकर खरीदार रोमांचक गतिविधियों और विशेष ऑफ़र का आनंद लें सकेंगे। जो खरीदार अपने पसंदीदा ब्रांड पर 2000 या उससे अधिक खर्च करते हैं, उन्हें रोजाना रोमांचक उपहार वाउचर जीतने का मौका भी मिलेगा। इसके अतिरिक्त, शीर्ष 10 सबसे ज्यादा खरीदारी करने वालों को गीतांजलि सैलून (Gitanjali Salon) की तरफ से क्यूरेटेड उपहार हैम्पर और एक विशेष स्टाइलिंग सेशन भी मिलेगा।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
24 और 25 दिसंबर को सांता क्लॉज़ (Santa Claus) की लाइव परफॉरमेंस भी शामिल है। इस दौरान मॉल मनोरंजन के विकल्प भी प्रदान कर रहा है जैसे कार्टून वॉक (cartoon walk), गेम्स (games), DIY पेंटिंग (DIY painting), मैजिक शो (Magic show), क्रिसमस कैरोल (Christmas carol), टैटू बनाना (tattooing), लाइव म्यूजिक परफॉरमेंस कठपुतली सगाई, कुकी डेकोरेशन और क्रिएटिव माइंडस के लिए एक क्राफ्ट स्टेशन।
वहीं,अपने 10 साल के शानदार सफर पर गौर ग्रुप के निदेशक सार्थक गौड़ का कहना है कि हम गौर सेंट्रल मॉल में खरीदारी को उत्कृष्ट बनाने के एक दशक का जश्न मनाते हुए बेहद रोमांचित हैं। हमारी 10वीं वर्षगांठ का जश्न सिर्फ खरीदारी के बारे में ही नहीं है यह यादगार पल बनाने और फेस्टिवल की भावना को साझा करने के बारे में भी है।