
Yoga Day
11 वें अंतराष्ट्रीय Yoga Day का आयोजन मुजफ्फरनगर के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर इसमपाल के दिशा निर्देश पर संपन्न हुआ।
मुजफ्फरनगर (Shah Times): 11 वें अंतराष्ट्रीय Yoga Day का आयोजन मुजफ्फरनगर के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर इसमपाल के दिशा निर्देश पर संपन्न हुआ।

इसके तहत नोडल अधिकारी डॉक्टर रिम्पल चौधरी व सह नोडल अनुज कुमार त्यागी व योगेश कुमार की और से जनपद मुजफ्फरनगर के सभी योग प्रशिक्षकों व योग सहायकों के लिए मास्टर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम 2025 का आयोजन रामलीला ग्राउंड पटेल नगर मुजफ्फरनगर में कराया गया।
इस कार्यक्रम की भूमिका मास्टर योग प्रशिक्षण योगेश कुमार योग प्रशिक्षक योग वैलनेस सेंटर माखियली के द्वारा संपन्न कराया गया। मास्टर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम मे कुल 27 योगप्रशिक्षको व योग सहायकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक महोदय अयूब उपस्थित रहे। इस मौके पर मुजफ्फरनगर के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर इसमपाल ने प्रशिक्षकों को योगा के लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहां कि योग एक ऐसी दवाई है जिससे हर रोग का इलाज संभव है।