पिछले 24 घंटे में जिला अस्पताल में 14 और मरीजों की मौत

देवरिया मेडिकल काॅलेज में जून माह में 147 मरीजों की मौत

बलिया/देवरिया। उप्र के बलिया ज़िला अस्पताल में अप्रत्याशित रूप से मरीजों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में जिला अस्पताल में 14 और मरीजों की मौत की सूचना है, वहीं लखनऊ से आई जांच टीम विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जयंत कुमार ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में बताया है कि बलिया में गर्मी ज्यादा है, जिसकी वजह से इनडोर मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। ज़िला अस्पताल में गत 18 जून को 178 मरीज भर्ती हुए थे, जिसमें 14 मरीजों की मौत पिछले 24 घंटे में हो चुकी है । उन्होंने स्पष्ट किया है कि मरने वाले लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थे।

उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में मरीजों की देखभाल की जा रही है। यहां पर्याप्त मात्रा में दवाई व कूलर, पंखे की व्यवस्था की गई है। लखनऊ से मृत्यु के कारणों की जांच करने आई जांच टीम लगातार मामले की जांच कर रही है। टीम जिन क्षेत्र से ज्यादा मरीज आएं हैं, वहां जांच करने गई है। टीम ने जल व मरीजों के रक्त, यूरीन आदि के नमूने लिए हैं व उन्हें जांच के लिए भेजा गया है । रिपोर्ट आने के बाद ही स्थितियां स्पष्ट हो सकेगी । मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी का दावा है कि लू लगने से अब तक दो लोगों की मौत हुई है। 15, 16 और 17 जून यानि तीन दिन में फीवर, सांस फूलने आदि विभिन्न कारणों से करीब 400 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हुए हैं। जिसमें 15 जून को 23, 16 जून को 20 और 17 जून को 12 तथा 18 जून को 14 यानि कुल 69 मरीजों कि मौत हो चुकी है। ये आंकड़ा सिर्फ जिला अस्पताल का है। दूसरी ओर प्रचंड गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश के देवरिया में स्थित मेडिकल काॅलेज आकस्मिक अनुभाग में जून माह 147 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से अधिकांश मरीज गम्भीर अवस्था में आए थे।

मेडिकल काॅलेज में कालेज के प्राचार्य डा. राजेश बरवाला तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश झा ने सोमवार को संयुक्त रूप से संवाददाताओं को बताया कि प्रचंड गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है और ओआरएस के पैकेट का वितरण कर रहा है। मेडिकल कालेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.एचके मिश्रा ने बताया कि जून माह में अब तक मेडिकल काॅलेज के आकस्मिक अनुभाग में अब तक करीब 147 लोगों की चिकित्सा के दौरान मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here