
इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चौथे चरण का चुनाव खत्म होने के बाद बीजेपी का झूठ अब पहाड़ से उतरना शुरू हो चुका है।
लखनऊ, (Shah Times)।इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चौथे चरण का चुनाव खत्म होने के बाद बीजेपी का झूठ अब पहाड़ से उतरना शुरू हो चुका है।

जब हम बीजेपी के 10 साल के कार्यकाल को देखते हैं, तो उनके हर वादे झूठे निकलते हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के लिए दिख रहे जनसमर्थन से साफ है कि BJP का रथ फंसा नहीं धंस गया है, देश की 140 करोड़ जनता भाजपा को 140 सीटों के लिए तरसा देगी ।

उन्होंने कहा कि, देश के नौजवान वर्षों मेहनत कर परीक्षा देने जाते हैं, लेकिन पेपर लीक हो जाता है। बीजेपी सरकार लोगों को रोजगार नहीं देना चाहती है। इसलिए देश का हर वर्ग बीजेपी का पूरा सफाया करने जा रहा है।
इस बार इंडिया गठबंधन देश में जीतने जा रही है।4 जून प्रेस की फ़्रीडम का भी दिन होगा।