
तेज बारिश के साथ चलते ट्राली के नीचे घुसे मजदूर और कर्मचारी अचानक ट्राली के ऊपर ही गिरी बिजली वहां पर मौजूद मजदूर एवं कर्मचारी गंभीर रूप से हुए ज़ख्मी
छतरपुर। मध्यप्रदेश (MP) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले के बक्सवाहा तहसील (Bakswaha Tehsil) अंतर्गत ग्राम पाली में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। इनमें चार को इलाज के लिए दमोह (Damoh) के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार छतरपुर (Chhatarpur) जिले के बक्सवाहा तहसील (Bakswaha Tehsil) अंतर्गत ग्राम पाली में वन विभाग (Forest Department) द्वारा प्लांटेशन (Plantation) का कार्य कराया जा रहा है। इस प्लांटेशन (Plantation) के कार्य में वन विभाग (Forest Department) के कर्मचारी एवं मजदूर वहीं पर उपस्थित थे। तभी कल शाम अचानक तेज बारिश के साथ बिजली की गड़गड़ाहट होने पर मजदूर और कर्मचारी वहीं पर खड़ी एक ट्राली के नीचे घुस गए। इसी बीच अचानक ट्राली के ऊपर ही बिजली गिरने से वहां पर मौजूद मजदूर एवं कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल ही दमोह (Damoh) के जिला अस्पताल लाया गया।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
वहां गुड्डू यादव (25) और बाबू सिंह (25) निवासी पाली की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि छह अन्य झुलस गए, जिसमें चार घायलों को दमोह (Damoh) के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।