26 देशों ने की गाजा में फौरी तौर पर मानवीय विराम की मांग

26 देशों ने की गाजा में फौरी तौर पर मानवीय विराम की मांग
26 देशों ने की गाजा में फौरी तौर पर मानवीय विराम की मांग

नई दिल्ली। यूरोपीय संघ (EU) के 26 सदस्य देशों ने गाजा पट्टी में तत्काल मानवीय विराम का आह्वान किया है, जिससे स्थायी युद्धविराम हो सके। यह जानकारी ब्लॉक के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने सोमवार को दी।

यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की एक बैठक में, हंगरी को छोड़कर सभी यूरोपीय संघ के देशों ने इजरायल को दक्षिणी गाजा शहर राफा पर हमला करने के खिलाफ चेतावनी दी, उन्होंने कहा कि इससे शहर में 15 लाख शरणार्थियों पर संकट गहरा हो जाएगा। आयरलैंड के विदेश मंत्री माइकल मार्टिन ने बैठक से पहले कहा कि राफा पर हमला विनाशकारी होगा और यह अनुचित होगा।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

राफा शहर पर हमला करने की इजरायल की कथित योजनाओं से अंतरराष्ट्रीय खतरे की घंटी बज गई है, कई देशों ने इजरायल से संयम बरतने या अभियान को रद्द करने का आग्रह किया है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here