
मोहम्मद शमी समेत 26 खिलाड़ी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित
नई दिल्ली। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने आज को खिलाड़ियों को खेल अवॉर्ड्स से नवाज़ा।
अवॉर्ड्स के लिए राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें सबसे बड़ा सम्मान खेल रत्न अवॉर्ड बैडमिंटन की स्टार जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को मिला है।
जबकि स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को अर्जुन अवॉर्ड (Arjun Award) से नवाज़ा गया। अर्जुन अवॉर्ड विनर्स में 33 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। जहां भारत (India) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से हारकर उपविजेता रहा। टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मैच नहीं खेलने के बावजूद शमी 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट टॉप विकेट टेकर रहे।
गोल्फ कोच जसकीरत सिंह ग्रेवाल (Jaskirat Singh Grewal), भास्करन ई (kabaddi, coach), जयन्त कुमार पुसीलाल (Table tennis, coach) को लाइफ टाइम अवॉर्ड प्रदान किया गया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
गणेश प्रभाकरन (Mallakhamba), महावीर सैनी (Para Athletics), ललित कुमार (Wrestling), आरबी रमेश (chess) और शिवेंद्र सिंह (Hockey) को कोचिंग का सबसे बड़ा सम्मान द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया गया।
इस बार मोहम्मद शमी समेत 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड (Arjun Award) से नवाज़ा गया है। जबकि मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड 2023 से चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को सम्मानित किया गया। यह सभी अवॉर्ड इन एथलीट्स को अपने खेल में शानदार प्रदर्शन करने के लिए दिए गए हैं।