
Report by- Anuradha Singh
Manipur-: मणिपुर से परेशान करने वाली खबरों का सिलसिला आना रुक नहीं रहा है आये दिन मणिपुर से ऐसी घटनाएं सामने आ रही है जो की काफी परेशान कर देने वाली है, ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ जब हिंसा प्रभावित मणिपुर से दो पत्रकार, दो नाबालिग और दो महिलाओं समेत कम से कम 27 लोगों के लापता होने की खबर सामने आ रही हैं।
बताया जा रहा है कि स्थानीय मीडिया के दो पत्रकार एटम समरेंद्र सिंह (47) और युमखैबम किरण कुमार सिंह (48)लापता है और वही 27 व्यक्ति में से कुछ मई से तो कुछ जून और बचे हुए कुछ जुलाई से लापता हैं और वे इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, तेंगनौपाल, बिष्णुपुर, कांगपोकपी, थौबल, काकचिंग जिलों के निवासी हैं।
विभिन्न पुलिस स्टेशनों में इन लोगो के गुमशुदगी के मामले दर्ज करवाए गए है, जिसमे 17 वर्षीय छात्रा लुवांगबी लिनथोइंगनबी हिजाम भी लापता सूची में शामिल है, लापता व्यक्तियों की उम्र 17 वर्ष से 47 वर्ष के बीच है।
इस बीच, मणिपुर सरकार भी हिंसा प्रभावित राज्य में आदिवासी समुदायों से लापता लोगों का डेटा इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है।