
मेरठ। उत्तर प्रदेश (UP) के मेरठ (Meerut) के थाना परतापुर (Partapur) क्षेत्र के भूड़बराल इलाके में देर रात रैपिड रेल निर्माण (rapid rail construction) कार्य के दौरान क्रेन का पट्टा टूटने से एक जाल नीचे गिर गया।
इसकी चपेट में आने से 3 मजदूर घायल हो गए। मौके पर पहुंची ने पुलिस ने सभी को उपचार के लिए निजी प्राइवेट अस्पताल (Private Private Hospital) में भर्ती करवा दिया।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
थाना प्रभारी परतापुर (Incharge Partapur) का कहना है कि सभी की हालत ठीक है। पुलिस ने क्रेन से नीचे गिरे जाल को दूसरी जगह रखवाया, जिससे वहां पर वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।
उधर, एनसीआरटीसी (NCRTC) के प्रवक्ता पुनीत वत्स (Puneet Vats) का कहना है कि हादसे की कोई सूचना नहीं है। निर्माण एजेंसी एलएनटी (Agency LNT) के कर्मचारियों का कोई आपसी विवाद की सूचना है जिसकी जांच की जा रही हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें