इजरायली फौज के 48 घंटों के दौरान किए हमलों में 350 फिलिस्तीनी मारे गए

इजरायली फौज के 48 घंटों के दौरान किए हमलों में 350 फिलिस्तीनी मारे गए
इजरायली फौज के 48 घंटों के दौरान किए हमलों में 350 फिलिस्तीनी मारे गए

गाजा । गाजा (Gaza) में हमास (Hamas) ऑपरेटेड गवर्मेंट ने कहा है कि इजरायली फौज (israeli army) ने साउथ गाजा पट्टी (Gaza Strip) के खान यूनिस (Khan Younis) शहर में पिछले 48 घंटों में कम से कम 350 फिलिस्तीनी मारे गए।

बयान में कहा गया कि मेडीकल टीम सड़कों पर बिखरे हुए कई लाशों तक पहुंचने में नाकाम रही है। बयान में कहा गया कि लोकल बाशिंदों के मुर्दों को शहर के नासिर अस्पताल के कोर्टयार्ड में दफनाना पड़ा, क्योंकि वे उन्हें खान यूनिस कब्रिस्तान में नहीं ले जा सकते थे।

इस बीच, हमास ऑपरेटेड होम मिनिस्ट्री (Hamas operated home ministry) ने इतवार को कहा कि इजरायली फौज द्वारा नाकाबंदी के कारण नासिर अस्पताल (Nasir Hospital) कचरे से भर गया है। मिनिस्ट्री ने कहा कि एन्क्लेव में कम से कम 7,000 ज़ख्मी और बीमार लोगों को लाइफ सेविंग ट्रीटमेंट की सख़्त फॉरेन जरूरत है।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने एक बयान में इजरायली फौजों द्वारा जारी घेराबंदी के बीच खान यूनिस के अल-अमल अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई में कमी के बारे में वार्निंग दी, जिससे अस्पताल में मेडिकल टीमों के लिए सर्जिकल ऑपरेशन करना मुश्किल हो गया है।

हमास हमास ऑपरेटेड हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक सात अक्टूबर 2023 को शुरू होने के बाद से इज़रायल और हमास के बीच महीनों तक चले खोफनाक जंग की वजह से गाजा में फिलिस्तीनी बाशिंदों की मौतों की तादाद 26,422 हो गई है, जबकि जख्मी की तादाद बढ़कर 65,087 हो गई है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here