
एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसा चोरी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया एक आरोपी की तलाश की जा रही है।
सागर । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले में एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसा चोरी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार केंट थाना क्षेत्र में भगवानगंज, रेल्वे स्टेशन, शास्त्री चौक एवं मोतीनगर में बडी माता मंदिर के पास एटीएम मशीन में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छेड़छाड़ कर रूपये चोरी किये जाने की शिकायत शैलेन्द्र साहू दर्ज करायी गयी। इस पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। नगर पुलिस अधीक्षक के पी सिंह के नेतृत्व में सभी थानों को अलर्ट कर थाना केंट और मोतीनगर से टीम बनाकर आरोपियाे की पतासाजी की गयी।
[dflip id=”20046″ ][/dflip]
आरोपी सत्यम तिवारी निवासी लालगंज अजहरा नयापुरा थाना लालगंज जिला प्रतापगढ, राधवेन्द्र निवासी चौसा थाना कुंडा जिला प्रतापगढ, अभिषेक निवासी निगोहा लखनऊ थाना निगोहा जिला लखनऊ, रविन्द्र कुमार निवासी कल्याणपुर बसखोरी थाना अंतू जिला प्रतापगढ उत्तर प्रदेश को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ करने पर उनके द्वारा घटना घटित करना स्वीकर किया गया।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
पूछताछ में आरोपियों ने जिला विदिशा, बैतूल, उज्जैन, इंदौर, महाराष्ट्र के जिला ओरंगाबाद, उत्तर प्रदेश के जिला आगरा, उत्तराखण्ड के जिला देहरादून, हरिद्वार में घटना करना बताया गया। घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की कार, एटीएम मशीन में फंसाने वाली रिंच एवं तीन अलग-अलग प्रांतों के गाडी के नम्बर प्लेट, पेंचकस, पिलास एवं वन विभाग की पीकअप जिसमें उत्तर प्रदेश वन विभाग लिखा हुआ है, शासकीय वाहनों में लगाने वाली फ्लैशर लाईट एवं आठ एटीएम कार्ड अलग-अलग नाम के, एटीएम से चोरी किये गये पैसे जप्त किए गए हैं। इसके अलावा खर्च डायरी जब्त की गयी। एक प्रकरण में संलिप्त अन्य एक आरोपी रोहित सिंह मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।