उत्तराखंड की 4 बेटियों ने यूपीएससी में किया कमाल

घर परिवार के साथ ही प्रदेश का नाम किया रौशन

देहरादून ( एम. फ़हीम ‘तन्हा’)। यूपीएससी (upsc) में उत्तराखंड (uttrakhand) की 4 बेटियों ने राज्य का नाम रोशन किया है। ऊधमसिंह नगर जिले में रुद्रपुर की निवासी गरिमा नरूला ने प्रथम प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश में 39वां स्थान प्राप्त किया है। 

वहीं जनपद बागेश्वर के खडेरिया गांव निवासी कल्पना पांडे ने 102वीं रैंक, चमोली जिले के बांगड़ी गाँव की मुद्रा गैरोला ने 165वीं रैंक एवं जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम स्वीली भरदार की बेटी कंचन डिमरी ने 654वीं रैंक हासिल करके प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है।

उत्तराखंड की बेटियां लगातार राज्य का नाम रोशन कर रही है । अब यूपीएससी में राज्य की 4 बेटियों ने बेहतर रैंक पाकर यूपीएससी की परीक्षा पास की है। देवभूमि की इन बेटियों के घरों में आज खुशी का माहौल है। माता-पिता गर्व की अनुभूति कर रहे हैं और नाते रिश्तेदार दोस्त और जानने वाले बधाइयां दे रहे हैं । क्योंकि इन बेटियों ने कठिन परिश्रम लगन और मेहनत के बल पर देश की सबसे कठिन परीक्षा को पास कर मुकाम हासिल किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here