
रेड क्रिसेंट एंबुलेंस को निशाना बनाकर किए इजरायली हमले में 4 समेत 40 की मौत
गाजा। मध्य गाजा (Central Gaza) के दीर अल-बलाह (Deir al-Balah) में बुधवार को इजरायल (Israel) की बमबारी में कम से कम 40 लाेगों की मौत हो गयी।
हमास के मीडिया कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक अल-अक्सा शहीद अस्पताल (Al-Aqsa Martyrs Hospital) से सटे एक घर को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया गया। हमले में एक पत्रकार अहमद बदीर (Ahmed Badir) की भी मौत हो गयी , जिसने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बच्चों और महिलाओं सहित नागरिकों के खिलाफ इजरायली सेना द्वारा छेड़े गए युद्ध को रोकने का आह्वान किया था।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
बयान में कहा गया कि अल-बाला के प्रवेश द्वार पर एक एम्बुलेंस को लक्ष्य कर किए गए हमले में फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी (PRCS) एम्बुलेंस के चालक दल के कम से कम चार सदस्य मारे गए।
गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health based in Gaza) ने बुधवार कहा कि पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में कम से कम 147 फिलिस्तीनी मारे गए। इसके बाद सात अक्टूबर, 2023 से चल रहे संघर्ष में एन्क्लेव में इजरायल की ओर से किए गए हमलों में मरने वालों की संख्या 23,357 हो गई।