
मस्जिद के पास बम धमाका हुआ विस्फोट में करीब 52 लोग मारे गए और 130 जख्मी
मस्तुंग । पाकिस्तान (Pakistan) के पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान (Western Province Balochistan) के मस्तुंग (Mustang) जिले में शुक्रवार को एक मस्जिद के पास बम धमाका (Bomb blast) हुआ । विस्फोट में करीब 52 लोग मारे गए और 130 जख्मी हो गए। पाकिस्तान में दूसरे धमाके के बाद मस्जिद ढहने से 40 लोग फंसे हुए हैं।
पाकिस्तान (Pakistan) के समाचारपत्र डॉन ने सहायक आयुक्त अताउल्लाह मुनीम के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि विस्फोट मिलाद-उन-नबी (Milad-un-nabi) के जुलूस के पास हुआ और अब तक 52 लोगों के मरने तथा लगभग 130 लोगों के जख्मी होने की रिपोर्टें है।
खबर तफसील से पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) में एक मस्जिद के पास बम धमाका हुआ है, जिसमें 52 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। यह घटना शुक्रवार को मस्तुंग जिले में हुई है। बम धमाका उस वक्त हुआ, जब लोग ईद मिलादउन नबी के आयोजन में जुटे थे। असिस्टेंट कमिश्नर अताउल्लाह मुनीम (Ataullah Munim) ने बताया कि बम धमाके का असर इसलिए ज्यादा हुआ है क्योंकि मौके पर भारी भीड़ थी।
यह बम धमाका क्यों हुआ और इसके पीछे कौन थे। इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। इसी जिले में महीने की शुरुआत में भी एक बम ब्लास्ट हुआ था। इसमें 11 लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया कि इस घटना में करीब 130 लोग जख्मी हुए हैं। यह आत्मघाती हमला बताया जा रहा है। पाकिस्तानी चैनलों पर दिखता है कि शवों का ढेर जमीन पर पड़ा है और जहां-तहां खून बिखरा है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
बलूचिस्तान (Balochistan) के गृह मंत्री जान अचाकजई ने कहा कि बचाव टीमों को मस्तुंग (Mustang) भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को क्वेटा के अस्पतालों में भेजा गया है। इसके अलावा सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित किया गया है ताकि घायलों को तुरंत एडमिट करके इलाज शुरू हो सके। अचाकजई ने कहा कि दुश्मन हमें बर्बाद करना चाहते हैं। यह हमारी धार्मिक सहिष्णुता पर हमला है और इसमें विदेशी ताकतों का हाथ है। उन्होंने कहा कि यह धमाका बहुत तीव्र था और इसका असर काफी दूर तक महसूस किया गया।
इस महीने की शुरुआत में, उसी जिले में पहले हुए विस्फोट में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) नेता हाफिज हमदुल्ला (Hafiz Hamdullah) सहित करीब 11 लोग जख्मी हो गए थे। उससे एक सप्ताह पहले, लेवी के एक अधिकारी को बस स्टैंड पर अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी और वहां से गुजर रहे दो अन्य घायल हो गए थे।गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में मस्तुंग के क़ाबू के पहाड़ी इलाके में दो वाहनों को निशाना बनाकर किए गए बम हमले में तीन लोग मारे गए थे और छह अन्य ज़ख्मी हो गए थे।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें