भारत में इस समय कुंभ का दौर चल रहा है। कुंभ में देश ही नहीं विदेशों से भी लोग डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं।
नई दिल्ली (Shah Times): भारत में इस समय कुंभ का दौर चल रहा है। कुंभ में देश ही नहीं विदेशों से भी लोग डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही बहुराष्ट्रीय कंपनी एप्पल के को-फ़ाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने कुंभ में स्नान किये। आज इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री भी प्रयागराज पहुंचे हैं।
54 मंत्री पहुंचे प्रयागराज
इस मीटिंग के लिए यूपी कैबिनेट के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया था, जिसमें कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई। मीटिंग के बाद पूरी कैबिनेट ने संगम में डुबकी लगाने पहुंचे।
मिर्जापुर में होगा 10 हजार करोड़ का निवेश
इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निवेश प्रदेश में हुआ है और कुछ नए निवेश के प्रस्ताव यूपी में आए हैं, उन्हें लेटर जारी हो रहे हैं। मिर्जापुर में 10 हजार करोड़ का निवेश है। युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने की भी व्यवस्था को लेकर बात हुई है। नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण को लेकर भी बात हुई है। प्रदेश के अंदर डायरेक्टरेट अभियोजन की भी सहमति दी है।
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज किया
महाकुंभ में कैबिनेट मीटिंग को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज किया है। उन्होंने कहा, “कुंभ में राजनीति नहीं होनी चाहिए। कुंभ में राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होना चाहिए। कैबिनेट ही राजनीतिक है। कुंभ में कैबिनेट रखकर बीजेपी सियासी मैसेज देना चाहती है। हमारे समाजवादी पार्टी के लोगों में बहुत आस्था है। हमारी पार्टी के लोग डुबकी लगाकर आ गए होंगे लेकिन तस्वीर नहीं डाली होगी।