आगरा । आगरा (Agra) जिले की खेरागढ़ तहसील (Kheragarh Tehsil) के सैया रोड (Sayya Road) पर ऑटो रिक्शा और कार की टक्कर में पिता-पुत्र समेत छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, ऑटो रिक्शा आगरा से खेरागढ़ आ रहा था। उसमें चालक समेत दस लोग बैठे थे। जैसे ही ऑटो रिक्शा खेरागढ़-सया मार्ग पर स्थित दीनदयाल मंदिर के पास पहुंचा। सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से उसकी टक्कर हो गई। आमने-सामने की टक्कर में ऑटो रिक्शा क्षतिग्रस्त होकर पलट गया। ऑटो में सवार लोग ऑटो के नीचे दब गए।
पुलिस के मुताबिक घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसा इतना भयानक था कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए. पांच लोगों की रात भर में मौत हो गई, जबकि एक घायल महिला की मंगलवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई। पीड़ितों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। इसकी सूचना पुलिस को दी गई और खेरागढ़ थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
पुलिस ने लोगों की मदद से ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में बृजमोहन शर्मा (62) निवासी खेरागढ़, ऑटो चालक भोला (33) निवासी अयाला और सुमित (12) निवासी नगला आदिया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इलाज के दौरान सुमित के पिता जयप्रकाश (45) निवासी नगला उदय, उनकी पत्नी ब्रिजेश देवी (44) और मनोज शर्मा (35) निवासी खेरागढ़ की मौत हो गई। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।