
थाना तितावी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाइसेंसी दोनाली बंदूक और अन्य हथियारों के साथ 9 आरोपी हिरासत में
मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र में बारातियों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला करने वाले 9 वांछित आरोपी गिरफ्तार। पुलिस ने लाइसेंसी दोनाली बंदूक, मस्कट और अन्य हथियार बरामद किए। पूरी खबर पढ़ें।
Muzaffarnagar,(Shah Times) । मुजफ्फरनगर पुलिस की आज की कार्रवाई से साफ है कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है।
मुजफ्फरनगर पुलिस ने बारातियों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला करने वाले 9 वांछित आरोपियों जिसमें 5 महिलाएं शामिल हैं) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाइसेंसी दोनाली बंदूक, एक मस्कट और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
इस हमले में करीब 7-8 बाराती घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर थाना तितावी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण में कार्रवाई करते हुए थाना तितावी पुलिस ने 7 मार्च 2025 को 9 वांछित आरोपियों को एक ट्यूबवेल के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची:
जुनैद पुत्र तस्लीम
सरताज पुत्र सिकंदर
सुलेमान पुत्र सिकंदर
यासिर पुत्र सत्तार
आबिदा पत्नी सत्तार
रिहाना पत्नी सुलेमान
फूल पुत्री सरताज
रानी पुत्री सत्तार
बेबी पुत्री सत्तार
बरामद सामान:
1 लाइसेंसी दोनाली बंदूक
1 मस्कट और 2 जिंदा कारतूस (12 बोर)
लाठी-डंडे
पुलिस टीम ने दिया सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई को सफल बनाने में थाना तितावी पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। टीम में शामिल पुलिसकर्मी:
उ0नि0 अनिल कुमार
उ0नि0 ओमेन्द्र सिंह
उ0नि0 कामिल चौधरी
म0उ0नि0 रेनू चौधरी
का0 1033 सचिन कुमार
का0 2401 मनोज कुमार
का0 2397 रवि कुमार
म0का0 1520 नीशू नरेश
पुलिस द्वारा आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 109(1), 131, 191(1), 191(2), 191(3) बीएनएस और 7 दंड विधि संशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।