
सर्दियों में बीमारियों से बचने के लिए किन सब्जियों का सेवन करना चाहिए।\

सर्दियों में ठंडी हवाओं और ठंडा मौसम होने के कारण लोग जल्दी बीमार पड़ जाते हैं। इस ठंडे मौसम में शरीर की इम्यूनिटी भी कमजोर हो जाती है, जिसकी वजह से लोग बार-बार बीमार पड़ते हैं। इसलिए सर्दियों में सबसे जरूरी है-इम्यूनिटी बूस्ट करना। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी लेना जरूरी होता है। इम्यूनिटी मजबूत बनाने के लिए प्रोटीन, आयरन और कई अन्य पोषक तत्व भी जरूर होते हैं। आपको बता दें दि हरी सब्जियों में पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं। अगर आप अपनी रोज की विंटर डाइट में हरी सब्जियां शामिल करेंगे तो शरीर को कई लाभ मिलेंगे। आइए, जानते हैं सर्दियों में कौन-सी हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए?
सर्दियां आते ही शरीर कई तरह की बीमारियों का शिकार बन जाता है और ऐसा क्यों होता है? क्योंकि बदलते मौसम में शरीर की इम्यूनिटी लो हो जाती है। ऐसे में अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए क्या किया जाए? आज हम आपको कुछ ऐसी सब्जियों के बारे में बताने वाले हैं जिनका सेवन करने सर्दियों में होने वाली कई बीमारियों से राहत मिलती है। चलिए जानते हैं कौन सी है वह सब्जियां?
सर्दियों में किन सब्जियों खा सेवन करना चाहिए।
सरसों का साग
सरसों का साग सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। सरसों के साग में विटामिन सी, विटामिन ई, फाइबर, कैल्शियम और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए और बीमारियों से बचने के लिए आपको अपनी विंटर डाइट में सरसों का साग जरूर शामिल करना चाहिए।
पालक का सेवन करना
सर्दियों में आपको खूब पालक की सब्जी बनाकर खानी चाहिए। अपनी विंटर डाइट में रोज एक कटोरी पालक की सब्जी जरूर शामिल करें। इसके अलावा, पालक का जूस और सूप पीना भी अच्छा ऑप्शन है। पालक खाने से शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट होगी और आप बीमार भी कम पड़ेंग।
बथुआ खाना
अगर आप सर्दियों में बार-बार बीमार पड़ जाते हैं तो अपनी डाइट में बथुआ जरूर शामिल करें। बथुआ खाने से शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट होती है। अगर आप रोजाना बथुआ का सेवन करेंगे, तो इससे बीमारियों से बचाव होगा। बथुआ विटामिन्स और मिनरल्स का अच्छा सोर्स होता है।
मेथी का सेवन करना
सर्दियों में मेथी का सेवन भी लाभदायक माना जाता है। इसकी तासीर गर्म होती है और इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं। पोटेशियम, कैल्शियम, सेलेनियम, मैंगनीज, मैग्नीशियम, विटामिन ए और विटामिन सी जैसे तत्वों से भरपूर मेथी डाइजेशन को ठीक रखने के साथ ही साथ डायबिटीज, स्किन, वजन, हड्डियों और बालों को ठीक रखने में मदद कर सकती है।
अंबाडी
अंबाडी पाचन तंत्र के लिए अच्छी मानी जाती है। इसका सेवन पेट को ठीक रखकर कब्ज जैसी समस्या से राहत दिला सकता है। इसमें आयरन और फोलिक एसिड भी पाया जाता है जो एनीमिया की समस्या से राहत दिलाने में सहायक होता है।






