
Report by-: Anuradha Singh
हल्द्वानी: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकित चौहान मर्डर केस में आखिरकार पुलिस को जिस मुख्य आरोपी की तलाश थी, वह मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ में आ ही गई।इस मर्डर केस की मुख्य आरोपी डॉली आर्य उर्फ माही सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है सिर्फ माही ही नहीं उसके साथ उसके प्रेमी दीप कांडपाल को भी पकड़ लिया गया है।
[dflip id=”20046″ ][/dflip]
क्या है पूरा मामला
14 जुलाई को पुलिस को तीनपानी रेलवे क्रॉसिंग के पास अंकित का शव उसकी गाड़ी की पिछली सीट पर बरामद हुआ था, जिस वक्त अंकित का शव मिला था उस वक्त गाड़ी का a.c. ऑन था तो यह कयास लगाया जा रहा था, की गैस से दम घुटने की वजह से अंकित की मौत हुई होगी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि अंकित की मौत सांप के काटने से हुई है। मृतक अंकित चौहान पेशे से कारोबारी था और रामपुर रोड पर ऑटो अंपायर नाम से उसका शोरूम था और खान चंद मार्केट में चौहान परिवार का एक बहुत बड़ा होटल भी है।
[dflip id=”19519″ ][/dflip]
इस हत्याकांड को प्राकृतिक दिखाने के लिए माही ने हर तरह के हथकंडे अपनाए थे मगर माही की दिक्कतें तक बढ़ गई जब पुलिस को अंकित के दोनों पैरों पर एक ही जगह निशान होने पर शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की पड़ताल में पता चला कि अंकित की एक प्रेमिका है जो बरेली रोड गोरापड़ाव क्षेत्र की रहने वाली है, अंकित के मोबाइल से उसकी कॉल डिटेल भी खंगाले गई जिसके बाद माही का नाम सामने आया इसी बीच अंकित की बहन ने माही और उसके प्रेमी दीप पर हत्या का आरोप लगाते हुए हल्द्वानी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।
अंकित हत्याकांड खुलासा
रिपोर्ट – मुकेश कुमार
हल्द्वानी
माही की कॉल डिटेल से सपेरे अदकाटा भोजीपुरा बरेली निवासी सपेरे रमेश नाथ का नंबर सामने आया जिसके बाद पुलिस को हत्या की गुत्थी समझ आने लगी पुलिस ने सपेरे रमेश को हल्द्वानी के पास ही गिरफ्तार किया उससे पूछताछ हुई तो सारा मामला खुल गया सपेरे ने पुलिस को बताया कि अंकित की हत्या माही के घर पर ही की गई थी और इस प्लानिंग में पूरे 5 लोग शामिल थे, जिसमें माही माही का प्रेमी दीप, माही की नौकरानी और उसका पति और खुद सपेरा रमेश नाथ शामिल था। रमेश का कहना था कि माही अंकित से परेशान हो चुकी थी
अंकित अक्सर उसके घर पर शराब पीकर आता और उसके साथ मारपीट करता उसकी मौत दिखाने के लिए उसे सांप से कटवाया गया।
ठीक नहीं थे माही के चाल चलन
इस हत्याकांड को लेकर जब माही के पड़ोसियों से बात की गई तो माही के पड़ोसियों ने बताया कि उन्हे हमेशा से ही माही पर शक था क्योंकि माही का चाल चलन ठीक नहीं था। माही के घर के बाहर हमेशा बड़ी गाड़ियां आके रुकती थी, माही हमेशा ही बड़ी गाड़ियों में घूमा करती थी और उन गाड़ियों में आने वाला शख्स हमेशा अलग ही होता था।यहां तक कि स्थानीय लोगों का यह भी कहना है की माही का सपेरे के साथ भी संबंध था माही उसे अपना गुरु मानने लगी थी।
रमेश का नंबर खुला और पकड़े गए आरोपी
इस हत्याकांड के बाद सभी आरोपियों ने अपना फोन बंद कर लिया था, मगर रविवार को सपेरे रमेश नाथ का नंबर खुल गया जिसकी लोकेशन अदकाटा भोजीपुरा में मिली यह गांव सपेरों का है यहां से पुलिस ने पता किया तो पता चला कि रमेश हल्द्वानी गया हुआ है इसके बाद पुलिस का शक सच में तब्दील हो गया रमेश को पुलिस ने हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद पूरा घटनाक्रम खुलकर सामने आ गया ।