
ट्विटर के साथ-साथ एलन मस्क के आधिकारिक हैंडल्स की प्रोफाइल पिक भी बदल दी गई है
दिल्ली। एलन मस्क ने सोशल मीडिया (social media) के ट्विटर प्लेटफार्म (Twitter platform) का ऐतिहासिक फैसला लेते हुए ट्विटर (Twitter) का नाम और लोगो दोनों बदल दिया है. अब कंपनी को X के नाम से जाना जाएगा और x.com के जरिए आप ट्विटर (Twitter) को एक्सेस कर पाएंगे।
एलन मस्क ने X के हेडक्वार्टर की तस्वीर नए लोगो के साथ शेयर की है. हेडक्वार्टर के ऊपर X की रौशनी प्रोजेक्ट की गई है. इस फोटो को कम्पनी की सीईओ लिंडा याकारिनो (CEO Linda Yaccarino) ने भी पोस्ट किया है. इससे पहले मस्क ने आज सुबह अपनी प्रोफाइल पिक बदल दी थी. मस्क के साथ-साथ ट्विटर के दूसरे आधिकारिक हैंडल्स की प्रोफाइल पिक भी बदल दी गई है.
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
एलन मस्क (Elon Musk) से एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि ट्विटर का नाम X रखने के बाद क्या ट्वीट्स शब्द का ही इस्तेमाल किया जाएगा? इसके जवाब में मस्क ने कहा कि हम पोस्ट को An X के नाम से बुलाएंगे. यानि ट्वीट्स के बजाय An X कहा जाएगा. बता दें, ट्विटर (जो अब X है) को मस्क ने पिछले साल 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था. खरीदने के बाद से मस्क इसमें कई बदलाव कर चुके हैं. बदलाव और मस्क के मैनेजमेंट को देखते हुए एडवटाइजर्स प्लेटफॉर्म को छोड़कर चले गए थे जिसके चलते कम्पनी को भारी नुकसान हुआ था. हालांकि मस्क सब सिर्फ एडवटाइजर्स के भरोसे ही नहीं हैं. उन्होंने कई ऐसे तरीके खोज निकाले हैं जिससे प्लेटफॉर्म का रेवेन्यू बढ़ाया जा सके. इसमें सबसे खास ट्विटर ब्लू है. इसके जरिए मस्क हर महीने करोड़ो की कमाई करते हैं।

कम्पनी की सीईओ लिंडा याकारिनो ने एक ट्वीट कर लिखा कि X का मकसद विचारों, वस्तुओं, सेवाओं और अवसरों के लिए एक वैश्विक बाज़ार बनाना है. ये प्लेटफॉर्म आने वाले समय में ऑडियो, वीडियो , बैंकिंग और पेमेंट जैसी कई सर्विसेस लोगों को प्रदान करेगा. साथ ही AI की मदद से ये प्लेटफॉर्म एक दूसरे को उस तरीके से कनेक्ट करेगा जिसकी हम सभी अभी कल्पना कर रहे हैं।