
Lawrence Bishnoi gang, gangster Vikram Brar , Dubai ,Bollywood megastar ,Salman Khan,Shah Times ,Sidhu Moosewala case
एनआईए (NIA ) ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खास गैंगस्टर विक्रम बराड़ को आतंकवादी माना है और उसके खिलाफ UAPA के तहत आतंकी धाराओं में मामले दर्ज किए हैं।
नई दिल्ली । बॉलीवुड मेगास्टार सलमान खान को धमकी देने के मामले में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खास गैंगस्टर विक्रम बराड़ को दुबई से गिरफ़्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा था कि विक्रम बराड़ दुबई में बैठकर गैंगस्टर लॉरेंस की गैंग चला रहा था। सलमान खान के पिता सलीम खान को ये चिट्ठी विक्रम बराड़ ने ही भिजवाई थी। गैंगस्टर विक्रम बराड़ को अरेस्ट करके भारत लाया जा रहा है। एनआईए (NIA ) ने बराड़ को आतंकवादी माना है और उसके खिलाफ UAPA के तहत आतंकी धाराओं में मामले दर्ज किए हैं।
गैंगस्टर विक्रम बराड़ राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे के पास डिंगा गांव का रहने वाला है। वह हत्या और वसूली सहित 11 मामलों में वांटेड है। NIA के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में विक्रम बराड़ की सक्रिय भूमिका थी। लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार हवाला के जरिए बराड़ को उगाही की रकम भी भेजी थी।
एनआईए (NIA ) के मुताबिक गैंगस्टर विक्रम बराड़ राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का भी करीबी रह चुका है। हनुमानगढ़ एसपी अजय सिंह ने बताया कि बराड़ का एक्टिव एरिया चंडीगढ़ और उसके आसपास का है। देशभर में उस पर केस दर्ज हैं। महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पुलिस उसे ढूंढ रही है।
गैंगस्टर विक्रम बराड़ के खिलाफ इंटरपोल ने भारतीय जांच एजेंसी के अनुरोध पर जुलाई के पहले सप्ताह में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। विक्रम टारगेट किलिंग के अलावा लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और अन्य गैंगस्टर्स की मदद से भारत में हथियारों की तस्करी और जबरन वसूली के मामलों में भी शामिल था।
एनआईए (NIA ) ने बताया कि गैंगस्टर विक्रम बराड़ UAE से लॉरेंस बिश्नोई की आतंकी गैंग के लिए कम्युनिकेशन कंट्रोल रूम (CCR) के तौर पर काम कर रहा था। विक्रम का यह कम्युनिकेशन कंट्रोल रूम (CCR) लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ को कॉल की सुविधा भी प्रदान कर रहा था और उनके निर्देशों पर भारत के लोगों को जबरन वसूली के लिए कॉल कर धमकाता था।
Salman Khan threatened and gangster involved in Sidhu Moosewala’s murder arrested from Dubai
Lawrence Bishnoi gang, gangster Vikram Brar , Dubai ,Bollywood megastar ,Salman Khan,Shah Times ,Sidhu Moosewala case