दान की गिनती में पारदर्शिता लाने में केदरानाथ धाम में ग्लासहाउस स्थापित

केदारनाथ राशि की गिनती ग्लास हाउस में लगे सी सी टी वी कैमरों में रिकॉर्ड की जाएगी

दिल्ली । चारधामों में एक केदारनाथ मंदिर धाम (Kedarnath Mandir Dham) में दानराशि की गिनती में पारदर्शिता के लिए मंदिर परिसर (Temple complex) में एक ग्लास हाऊस स्थापित किया गया है। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर (Badrinath Kedarnath Temple) समिति के सदस्य और ऊना के उद्योगपति महिंदर शर्मा (Industrialist Mahinder Sharma) ने गुरुवार को यहां बताया कि समिति सनातन धर्म (Eternal Religion) के पावन ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए दान की गिनती में पारदर्शिता लाने के लिए एक ग्लास मन्दिर परिसर में स्थापित कर दिया गया है।

उन्होेंने बताया कि मुख्य मन्दिर से मात्र 25 मीटर दूरी पर स्थापित किये गए इस ग्लास हाउस में दैनिक आधार पर मंदिर में श्रद्धालुओं के चढ़ावें को गिना जायेगा। इस ग्लास हाउस में चारों ओर CCTV कमरे लगाए गए हैं जिनके माध्यम से मन्दिर प्रबन्धन और श्रद्धालु दोनों दान में दिए गए रूपये पैसों, सोने चाँदी और बहुमुल्य बस्तुओं की गिनती को देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि चढ़ावे की गिनती में पूरी तरह पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी और किसी भी प्रकार की चोरी या गडबडी को पूरी तरह रोका जा सकेगा। यह गिनती ग्लास हाउस में लगे सी सी टी वी कैमरों में रिकॉर्ड की जाएगी।

दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

शर्मा ने बताया कि इस ग्लास हाउस के निर्माण में उच्च गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया गया है ताकि यह केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में सर्दियों में शून्य से पचास डिग्री नीचे तक के तापमान पर भी नहीं टूटे तथा और गर्मियों में तापमान में भिन्नता को आसानी से सहन कर सके। इसे ऋषिकेश (Rishikesh) में उत्तर प्रदेश (UP) के कुशल ने तीन महीने के रिकॉर्ड समय में बनाया है। इस ग्लासहाउस (Glasshouse) की लागत शर्मा ने वहन की है।

वह इससे पहले केदार नाथ (Kedarnath) जी धाम मन्दिर के गर्भ गृह को चाँदी के आवरण से सुसज्जित कर चुके हैं। जिससे गर्भ गृह को आकर्षक बनाया गया है। वह हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी के गर्भगृह को भी चाँदी से सुसज्जित कर चुके है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here