
Dabri Murder Shah Times
दिल्ली पुलिस के मुताबिक मृतक रेणु और आरोपी आशीष एक दूसरे को पहले से जानते थे दोनों एक ही जिम में जाया करते थे
नई दिल्ली । दिल्ली के डाबरी इलाके में सनसनीखेज मामला सामने आया है दिल्ली में बिल्डर 42 साल की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई वहीं आरोपी ने भी बाद में आत्महत्या कर ली। जब पुलिस आरोपी की पहचान कर उसके घर पहुंची तो पाया कि आरोपी ने आत्महत्या कर ली है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक मृतक रेणु और आरोपी आशीष एक दूसरे को पहले से जानते थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी आशीष ने अपने घर की छत पर देसी कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
चश्मदीदों के मुताबिक, हमलावर पैदल हीआया था और गोली मारने के बाद वह मौके से भाग गया। पुलिस ने रेनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोचरी भेज दिया है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के बुनियाद पर मामले की जांच की तो जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान आशीष के तौर पर की जिसके घर पहुंचते ही उसकी भी लाश छत पर पड़ी मिली। उसने देसी तमंचे से गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। आशीष की उम्र 23 साल की थी। पुलिस के मुताबिक, आशीष और रेनू एक-दूसरे को पहले से जानते थे, दोनों एक ही जिम में जाया करते थे। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है ।