
वीडियो में एक बुजुर्ग महिला का शरीर अपने ही घर की बालकनी में धूं धूं करके जलता हुआ नजर आ रहा है।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (UP) के सबसे मॉर्डन शहर ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से एक दिल को दहला देने वाला वीडियो () सामने आया है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला का शरीर अपने ही घर की बालकनी में धूं धूं करके जलता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है।
दर्दनाक हादसा ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) इलाका के रबुपूरा कोतवाली क्षेत्र के गांव मिर्जापुर (Mirzapur) की है। बार को हुए इस दर्दनाक हादसे में 80 साल की एक बुजुर्ग महिला अपने घर की बालकनी के बाहर से जा रही हाईटेंशन लाइन (High Tension Line) की चपेट में आ गई। हाईटेंशन लाइन (High Tension Line) के करंट के झटके इतने तेज थे कि बुजुर्ग महिला अंगूरी देवी बिजली के तार से चिपक गई, जिसके बाद उसके शरीर में आग लग गई ।
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार (DCP Ashok Kumar) ने बताया कि 80 साल अंगूरी देवी बालकनी के पास खड़ी थी। वहीं से जा रहे बिजली के तार से करंट लगने से वो झुलस गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उत्तर प्रदेश (UP) के सबसे आधुनिक शहर ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की बगल में हुई इस घटना को लेकर लोग सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि घरों से टच होकर बिजली के तार फैले पड़े हैं। यह कौन सा सिस्टम है ? बिजली विभाग (Electricity Department) ने नियम बना रखा है कि बिजली लाइन किसी भी निर्माण यानि मकान, दुकान अथवा भवन से टच होकर नहीं जा सकती। फिर भला इस बुजुर्ग महिला की बालकनी से होकर बिजली की लाइन कैसे गुजर रही है ? नागरिकों का कहना है कि हमारा पूरा सरकारी सिस्टम निकम्मा है। इसी कारण सारे कायदे कानून तोड़कर बिजली के तार घरों के ऊपर फैलाए गए हैं। इन बिलली के तारों के कारण आए दिन लोगों की जान चली जाती है।







