
प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में वकील विजय मिश्र की गिरफ्तारी से जुड़े मामले में नया खुलासा
प्रयागराज। माफिया भाइयों अतीक और अशरफ के वकील विजय मिश्र (Vijay Mishra) को पुलिस ने किया गिरफ्तार,प्लाईवुड कारोबारी का इल्जाम है वकील ,विजय मिश्रा प्लाईवुड कारोबारी मोहम्मद सईद को अतीक (Atiq) और अशरफ (Ashraf) के नाम पर धमकी दे रहे थे.प्रयागराज (Prayagraj) के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में वकील विजय मिश्र (Vijay Mishra) की गिरफ्तारी से जुड़े मामले में नया खुलासा हुआ है. पता चला है कि आरोपी विजय मिश्र (Vijay Mishra), उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की बेनामी संपत्तियों का सौदा करने में जुटा था अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के कहने पर विजय मिश्र (Vijay Mishra) ने कुछ बेनामी सम्पत्ति को बिकवाकर पैसा पहुंचाया था ।
करीब दो महीना पहले वकील विजय मिश्रा का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें विजय मिश्र (Vijay Mishra) प्लाईवुड के कारोबारी मोहम्मद सईद को अतीक और अशरफ के नाम पर धमकी दे रहे थे. इस मामले में पुलिस ने विजय मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. विजय मिश्र (Vijay Mishra) के ख़िलाफ़ तीन करोड़ की रंगदारी मांगने का अतरसुइया थाने में केस भी दर्ज हुआ था. हालांकि प्रयागराज पुलिस ने अभी विजय मिश्र (Vijay Mishra) की गिरफ्तारी की तसदीक नहीं की है ।
माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के वकील विजय मिश्रा को प्रयागराज पुलिस ने शनिवार रात लखनऊ के विभूति खंड में होटल हयात रीजेंसी के पास से गिरफ्तार किया. जिस वक्त वकील विजय मिश्र (Vijay Mishra) को गिरफ्तार किया इस दौरान विजय मिश्र (Vijay Mishra) व उसके दोस्तों से नोक झोंक भी हुई विजय मिश्र (Vijay Mishra) पर प्लाईवुड के एक कारोबारी मोहम्मद सईद को अतीक और अशरफ के नाम पर धमकी देने के इल्ज़ाम में एफआईआर दर्ज है ।
काबिले जिक्र है कि जिस वक्त एफआईआर दर्ज की गई थी तो वकील विजय मिश्र (Vijay Mishra) ने अपने ऊपर लगे इल्जामों से इनकार करते हुए कहा था कि उन्हें फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि कारोबारी मोहम्मद सईद से उनके बहुत अच्छे तालुकात हैं ।