
accident
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नरसिंहपुर-गोटेगांव जबलपुर सडक मार्ग पर थाना ठेमी क्षेत्र के मानेगांव के पास देर रात एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश (MP) के नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले में वाहन की टक्कर से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि नरसिंहपुर-गोटेगांव जबलपुर (Gotegaon Jabalpur) सडक मार्ग पर थाना ठेमी क्षेत्र के मानेगांव के पास देर रात एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इस घटना में कार में सवार ओकार अग्रवाल सहित उनके दो पुत्र संजय और संदीप अग्रवान की घटनास्थल पर मौत हो गयी। वहीं कार में सवार हनी और यश अग्रवाल को गंभीर हालत में जबलपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि जबलपुर निवासी ओकार अग्रवाल (84) परिवार के साथ करेली में अपनी पुत्री से मिलने के लिये गये, जबलपुर (Jabalpur) लौटते समय यह घटना घटित हुई।