
लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज
कहा, अगर अब कही कूड़ा दिखा तो जनपद के अधिकारी के खिलाफ होगी कार्यवाही
पंचायती राज विभाग बनाएगा कूड़ा मुक्त ऐपः महाराज
Report-Mohd Shahnazar
देहरादून। उत्तराखण्ड के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि हरिद्वार में कहीं भी सफाई नजर नहीं आयी व जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे दिखाई दिए जो कि बेहद निराशाजनक है। कहा कि अगर अब किसी जनपद में साफ-सफाई न होना और कूड़ा आदि दिखाई दिया तो सम्बन्धित जनपद के अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
महाराज ने यह बात सोमवार को पंचायती राज निदेशालय में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कही। महाराज ने लोक निर्माण विभाग की गड्ढा मुक्त ऐप योजना की भांति पंचायती राज विभाग में कूड़ा मुक्त ऐप बनाए जाने के निर्देश दिए। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी कूड़ा होने की दशा में उसकी सूचना फोटो के माध्यम से विभाग तक पहुंच सके व कूड़े का निस्तारण किया जा सके। कहा कि जनपद हरिद्वार के भ्रमण के दौरान उन्हें जनपद में कहीं भी सफाई नजर नहीं आयी, जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे दिखाई दिए जो कि बेहद निराशाजनक है। अधिकारियों ने बताया कि पंचायतों में कार्मिकों के पद कम होने के कारण कार्यों में तेजी नहीं आ पा रही है।
महाराज ने शीघ्र विभागीय ढांचे का पुनर्गठन किए जाने का प्रस्ताव बनाए जाने के निर्देश दिए। जनपद पौड़ी में निलकंठ मंदिर यात्रा मार्ग पर व मंदिर तक जाने वाले पैदल मार्ग में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला पंचायतों में अवर अभियन्ता व कनिष्ठ अभियन्तों के स्वीकृत पद के सापेक्ष कार्यरत एवं रिक्त पदों की सूचना तैयार कर शासन व मंत्री महाराज के समक्ष प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में पंचायतीराज विभाग के सचिव नितेश कुमार झा, अपर सचिव ओमकार सिंह, निदेशक आनन्द स्वरूप, मुख्य वित्त अधिकारी शशि सिंह, संयुक्त निदेशक राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी, उप निदेशक मनोज कुमार तिवारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।