
Bihar
चीफ जस्टिस के वी चंद्रन की खंडपीठ ने जातीय सर्वे के खिलाफ दायर याचिकायों को खारिज कर दिया
पटना । नीतीश सरकार (Nitish government) को जातीय गणना (Ethnic Enumeration) को लेकर पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने मंगलवार को बड़ी राहत दी है. जातीय सर्वे मामलें पर फैसला सुनाते कोर्ट ने बिहार सरकार को जातीय गणना (Ethnic Enumeration) कराने की इजाजत दे दी है. इस मामले में दायर विरोधियों की याचिका को पटना हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
चीफ जस्टिस के वी चंद्रन (Chief Justice KV Chandran) की खंडपीठ ने जातीय सर्वे (ethnic survey) के विरुद्ध दायर याचिकायों को खारिजकर दिया। लगभग चार महीने के इंतजार के बाद आखिरकार नीतीश कुमार (Nitish Kumar)- लालू प्रसाद (Lalu Prasad) का ड्रीम प्रोजेक्ट माने जानेवाले जातीय सर्वे को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर पटना हाई कोर्ट अपना फैसला सुनाया। पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) के चीफ जस्टिस के वी चंद्रन (Chief Justice KV Chandran) की खंडपीठ ने इस सम्बन्ध में 3 जुलाई 2023 से पांच दिनों की लम्बी सुनवाई पूरी कर निर्णय सुरक्षित रखा था।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
पिछली सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता पी के शाही (Advocate General PK Shahi) ने कोर्ट के समक्ष पक्ष प्रस्तुत किया था.उन्होंने कहा कि ये सर्वे है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों के सम्बन्ध आंकड़ा एकत्रित करना है, जिसका उपयोग उनके कल्याण और हितों के लिए किया जाना है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि जाति सम्बन्धी सूचना, शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश या नौकरियां देने के समय भी दी जाती है। एडवोकेट जनरल शाही ने कहा कि जातियां समाज का हिस्सा हैं, उन्होंने कहा कि हर धर्म में अलग अलग जातियाँ होती है।
सरकार की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि इस सर्वेक्षण के दौरान किसी भी तरह की कोई अनिवार्य रूप से जानकारी देने के लिए किसी को बाध्य नहीं किया जा रहा है। जातीय सर्वेक्षण (Ethnic survey) का कार्य लगभग 80 फीसदी पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा सर्वेक्षण राज्य सरकार (State government) के अधिकार क्षेत्र में है। इससे पहले की सुनवाई में याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अभिनव श्रीवास्तव ने कोर्ट को बताया था कि राज्य सरकार ने जातियों और आर्थिक सर्वेक्षण करा रही है। याचिकाकर्ताओं की ओर से कोर्ट के समक्ष पक्ष प्रस्तुत करते हुए अधिवक्ता दीनू कुमार ने बताया कि सर्वेक्षण कराने का ये अधिकार राज्य सरकार (State government) के अधिकार क्षेत्र के बाहर है। ये असंवैधानिक है और समानता के अधिकार का उल्लंघन है।
हालांकि पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) ने जातीय गणना के विरोध में दायर याचिका को ख़ारिज कर दिया. अब इस फैसले से नीतीश सरकार को बड़ी राहत मिली है. करीब 500 करोड़ रुपए की लागत से हो रहे सर्वे को अब जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जा सकता है।





