
नए कलेक्शन के साथ हम कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकले हैं और हमने डिजाइन, कम्फर्ट तथा परफॉर्मेंस के लिये अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाया है
दिल्ली । स्पोर्ट्स (Sports) और स्नीकर फुटवियर (Sneaker footwear) बनाने वाली अग्रणी कंपनी जेक्यूआर स्पोर्ट्स (JQR Sports) ने नया स्नीकर कलेक्शन ‘स्टाइल’ (Style) लॉन्च किया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि स्नीकर (Sneaker) के शौकीनों एवं फैशन में आने रहने वाले लोगों को आकर्षित करने के लिये डिजाइन किया गया यह नया कलेक्शन अत्याधुनिक स्टाइल, जबर्दस्त कम्फर्ट और बेजोड़ परफॉर्मेंस का एक परफेक्ट संयोजन है। स्टाइल कलेक्शन में अभिनव डिजाइनों में रेगुलर क्लासिक स्नीकर्स, मिड-एंकल स्नीकर्स, आदि शामिल हैं।
जेक्यूआर स्पोर्ट्स (JQR Sports) के सीईओ रिंकू गर्ग ने कहा, “हम समझते हैं कि स्नीकर्स (sneakers) सिर्फ फुटवियर (Footwear) से कहीं बढ़कर हो गये हैं और वे अब निजी स्टाइल तथा अपनी अभिव्यक्ति का प्रतीक हैं। अपने नए कलेक्शन के साथ हम कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकले हैं और हमने डिजाइन, कम्फर्ट तथा परफॉर्मेंस के लिये अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाया है, ताकि स्नीकर (Sneaker) के शौकीनों को सचमुच में एक बेजोड़ अनुभव दिया जा सके। हमें उम्मीद है कि “स्टाइल’’ (Style) को उपभोक्ता अच्छी तरह से अपनाएंगे और यह कई लोगों के लिये फैशन का भरोसेमंद स्टेटमेंट बनेगी।”







