Murder
Report by- Anuradha Singh
Badrinath Dham: बद्रीनाथ धाम(Badrinath Dham) से एक बड़ी है चौका देने वाली खबर सामने आई है जहां बद्रीनाथ धाम में इन दिनों तीर्थ यात्रा के चलते धाम में भक्तों का तांता लगा हुआ है वही धाम से हत्या का मामला सामने आया है. जहा जमीनी विवाद के चलते एक साधु ने दूसरे साधु की हथोड़ा मार कर हत्या कर दी है।
क्या है पूरा मामला ?
साधु मलरेड़ी नवीनरेड़ी उर्फ दत्तचैतन और बाबा सुनकरा रामदास उर्फ मोहन कृष्णानंद दोनों साधु पिछले कई साल से बद्रीनाथ धाम में रह रहे थे, दोनों ने कुछ समय पहले गोपेश्वर के पास मंडल में आश्रम के लिए दो नाली भूमि खरीदी थी इसी जमीनी विवाद को लेकर दोनों में बहस हो रही थी।
खबर के मुताबिक सोमवार रात को करीब 8:30 बजे हत्यारोपी साधु ने अपने हिस्से की जमीन बेचने की बात कही जिसको लेकर फिर से दोनों साधुओं के बीच बहस शुरू हो गई देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की दत्त चैतन्य ने गुस्से में हथोड़ा उठाया और सुनकरा रामदास के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया।
सिर पर हथोड़ा लगने के कारण सुनकरा रामदास की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद घबराए दत्तचैतन ने सुनकरा रामदास केशव को कंबल में लपेटा और अपनी चारपाई के नीचे रख दिया।
हत्या के बाद अलकनंदा में धुले पाप
हत्या के बाद दत्तचैतन ने देखा कि जब रात में धाम में सभी तीर्थ यात्री और स्थानीय लोग सो गए तब रात करीब 1:30 बजे वह अलकनंदा(Alknanda) नदी में अपने पाप धोने पहुंचा जिसके बाद फिर से वह अपने कमरे में गया.अगले दिन थाने में पहुंचकर दत्तचैतन ने अपना जुर्म पुलिस के सामने कबूल किया दोनों ही साधु बद्रीनाथ धाम में बाबा काली कमली धर्मशाला में रहते थे दत्त चैतन्य 14 नंबर तो वही बाबा सुनकरा 15 नंबर में रहते थे इस मामले में धर्मशाला के मैनेजर पूरन सिंह ने पुलिस को बताया कि दोनों ही साधु काफी समय से धर्मशाला में रह रहे थे और दोनों अक्सर हमेशा साथ ही रहा करते थे खूब हंसी मजाक भी किया करते थे इन्हें देखकर ऐसा प्रतीत नहीं होता था की इनके बीच किसी बात को लेकर विवाद होगा।हालांकि पुलिस ने हत्यारों साधु को गिरफ्तार कर लिया है अब पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है.
शाह टाइम्स की ताज़ा खबरों और ई – पेपर के लिए लॉगिन करें







