
हर्षवर्धन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की तहसील स्याना के गांव सोहजना रानी के निवासी अमेरिकी राष्ट्रपति की दौड़ में हर्षवर्धन तीसरे भारतीय मूल निवासी
Nadeem Siddiqui
मुजफ्फरनगर। कैराना (Kairana) से बीजेपी सांसद रहे एवं भाजपा के कद्दावर नेता स्वर्गीय बाबू हुकुम सिंह (Babu Hukum Singh) के नाती हर्षवर्धन सिंह (Harshvardhan Singh) अमेरिका राष्ट्रपति कैंडिडेट नामांकन (US Presidential Candidate Nomination) किया है जिससे बुलंदशहर (Bulandshahr) से लेकर शामली (Shamli) तक खुशी की लहर है। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) से राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी की है। निक्की होली और रामास्वामी के बाद हर्षवर्धन तीसरे भारतीय मूल निवासी हैं जिन्होंने राष्ट्रपति कैंडिडेट के लिए दावेदारी की है।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
हर्षवर्धन मूल रूप से उत्तर प्रदेश (UP) के बुलंदशहर (Bulandshahr) की तहसील स्याना (Tehsil Sayana) के गांव सोहजना रानी के निवासी हैं। उनके दादा नौनिहाल सिंह राज्यसभा (Rajya Sabha) के सदस्य रह चुके हैं। हर्षवर्धन सिंह (Harshvardhan Singh) पहले भी अमेरिका में गवर्नर और प्रतिनिधि सभा के लिए अपना भाग्य आजमा चुके हैं कैराना में है ननिहाल बाबू हुकुम सिंह ((Babu Hukum Singh)) के हैं नाती जनपद शामली (Shamli) के कैराना (Kairana) लोकसभा सीट से सांसद रहे स्वर्गीय बाबू हुकुम सिंह की बेटी नंदिता सिंह की शादी 40 साल पहले बुलंदशहर निवासी नौनिहाल सिंह के पुत्र त्रिभुवन सिंह से हुई थी हर्षवर्धन सिंह नंदिता और त्रिभुवन सिंह के पुत्र हैं। कैराना (Kairana) में रह रही उनकी मौसी और हुकुम सिंह (Babu Hukum Singh) की बेटी मृगांका सिंह के मुताबिक उनके भांजे हर्षवर्धन सिंह ने अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी की है। पिछले 40 वर्षों से उनकी बहन परिवार के साथ अमेरिका में ही रह रही है।







