आसिफ अजीज (Asif Aziz) यूनाइटेड किंगडम के सातवें सबसे अमीर मुसलमान की लंदन में एक बड़ी मस्जिद की तामीर की कोशिश अपने अंजाम पर
यूके । लंदन में आबाद अरबपति बिजनेसमैन प्रॉपर्टी टायकून यूनाइटेड किंगडम के सातवें सबसे अमीर मुसलमान आसिफ अजीज (Asif Aziz) ने लंदन एक बड़ी मस्जिद की तामीर की कोशिश अपने अंजाम पर पहुंच गई है, लंदन के सबसे मशहूर कॉम्प्लेक्स ट्रोकैडेरो को एक मस्जिद में तब्दील करने की तैयारी मुकम्मल हो चुकी है और ब्रिटिश हकूमत की वेस्टमिंस्टर काउंसिल की तरफ से मंजूरी भी मिल गई है अब यह अलग मुद्दा है मंजूरी के बाद पूरे मुल्क में नाराजगी है और मुकामी बाशिंदे इस फैसले की तनकीद कर रहे हैं।
अरबपति बिजनेसमैन प्रॉपर्टी टायकून आसिफ अजीज (Asif Aziz) ‘मिस्टर वेस्ट एंड’ के तौर पर भी जाना जाता है। वह क्राइटेरियन कैपिटल के मालिक और यूनाइटेड किंगडम के सातवें सबसे अमीर मुसलमान हैं आसिफ अजीज मलावी के रहने वाले हैं और छह साल की उम्र में लंदन आ गए थे। उनको ट्रोकैडेरो में तीन मंजिला मस्जिद बनाने की मंजूरी दी गई है यह जगह सेंट्रल लंदन में है और काफी मशहूर और मारूफ एंटरटेनमेंट कॉम्प्लेक्स है।
वेस्टमिंस्टर काउंसिल की तरफ से आसिफ अजीज (Asif Aziz) को ट्रोकैडेरो (Trocadero) पिकाडिली सर्कस और सोहो के बीच मस्जिद बनाने की मंजूरी दी गई है। यह मस्जिद तीन मंजिला होगी और जिसमें 390 लोग नमाज पढ़ सकेंगे। आसिफ अजीज ने साल 2020 में भी मस्जिद बनाने का प्रपोजल पेश किया था लेकिन पहली मर्तबा खारिज कर दिया गया था। उस वक्त आसिफ अजीज ने एक हजार लोगों की कैपिसिटी वाली मस्जिद की मंजूरी मांगी गई थी क्योंकि मुक़ामी बाशिंदों के साथ ही साथ कई ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से इसकी मुखलाफत की गई थी जब आसिफ अजीज ने 390 लोगों की मस्जिद की मंजूरी मांगी तो उसे आसानी से मान लिया गया। यह मस्जिद उनके चैरिटी ऑर्गेनाइजेशन अजीज फाउंडेशन के जरिए बनाई जाएगी।
काबिले जिक्र है मस्जिद की मुखालफत की वजह क्या हैं ? जिस जगह पर मस्जिद बन रही है उस पर मुक़ामी बाशिंदों के साथ ही साथ कई ऑर्गेनाइजेशन को ऐतराज क्यों है क्योंकि इस जगह पर काफी सारे बार और स्ट्रिप क्लब हैं और जहां पर शराब भी पेश की जाती है। इसके अलावा स्ट्रिप क्लबों में होमोसेक्सुअल को भी एंट्री दी जाती है और दीन इस्लाम में जिन चीजों की मनाही है और इनके दरमियां में मस्जिद का होना गलत है।
अजीज फाउंडेशन की तरफ से ब्रिटिश हकूमत से अपील की जा रही है कि इस्लामोफोबिया से निपटने के लिए यूनाइटेड नेशंस से एक खास दिन की अपील की जाए और ब्रिटेन में इससे जुड़ा कानून बनाया जाए।
London-based billionaire ,businessman property tycoon ,Asif Aziz, United Kingdom, Westminster Council of the British Government,Mosque,Trocadero,