Thief
Report By- Anuradha Singh
Indore: हर आदमी के अंदर एक कलाकार छुपा हुआ होता है जो कि किसी ना किसी प्रकार की कलाकारी में अव्वल होता है, यह बात तब सच हुई जब इंदौर में एक चोर ने चोरी के बाद साफ-सुथरी दीवार देखकर वहां पर कलाकारी करनी शुरू कर दी। मगर चोर की बुरी किस्मत के कारण उसकी यह कलाकारी उसके ऊपर भारी पड़ गई और चोर पकड़ा गया
क्या है पूरा मामला
मामला इंदौर के सदर बाजार इलाके में रहने वाले पार्षद अनवर कादरी के घर का है अनवर कादरी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह किसी काम से अजमेर गए हुए थे और घर पर पत्नी और बच्चे ही थे, रविवार रात को करीब 12:30 बजे दो चोर उनके ऑफिस का कांच तोड़कर घर के अंदर घुस आए पहले तो बदमाशों ने बैग में डेढ़ लाख रुपए रखे और उनकी पत्नी के कानों के टॉप्स और जेवर चुरा लिए चोरी के बाद घर की साफ-सुथरी दीवार देखकर दोनों चोर में से एक चोर का मन वहां कलाकारी करने का होने लगा और वह दीवार पर बिग बी की पेंटिंग बनाने लगा पेंटिंग करने के दौरान घरवाले जाग गए और चोर को धर दबोचा।
चोर को पकड़ने के बाद घरवालों ने उसकी खूब पिटाई की और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पेंटिंग इसलिए करता था कि परिजन जाग तो नहीं रहे हैं। हालांकि परिवार वालों ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है और पकड़े गए चोर से दूसरे चोर की जानकारी निकाल कर उसे भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.







