
Congress
प्रदेश में हो रहे महिला उत्पीड़न के खिलाफ जताया आक्रोश
उत्तराखण्ड में मातृशक्ति सुरक्षित नहीः करन माहरा
ममता कहां है, इसकी फाइल को दबा क्यों दिया गयाः हरक
Report by- Mohd Shahnazar
देहरादून। उत्तराखण्ड(Uttarakhand) कांग्रेस(Congress) ने शनिवार को मूसलाधार बारिश के बीच राज्य में महिला अपराध और दुष्कर्म(Rape) की बढ़ती घटनाओं को लेकर मौन उपवास रखा। उपवास के बाद कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि राज्य में महिला अपराध और दुष्कर्म की बढ़ती घटनाएं चिन्ता जनक है। उत्तराखण्ड(Uttarakhand) राज्य में बढ़ रही अपराध की घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य की कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा चुकी है। अपराधियों के मन से कानून का भय समाप्त हो गया है। उत्तराखण्ड(Uttarakhand) राज्य में पिछले एक वर्ष में घटित हुई अपराध की घटनाओं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड में महिला अपराध व अन्य अपराधों का स्तर कहां पहुंच गया है।
माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में मातृशक्ति सुरक्षित नही हैं, एक आरटीआई(RTI) के अनुसार 2022 में उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में 872 महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ, प्रत्येक दिन उत्तराखण्ड(Uttarakhand) राज्य के अन्दर 3 बलात्कार के मामले दर्ज हो रहे हैं। माहरा ने बताया कि उधम सिंह नगर(Udham singh nagar) में बलात्कार(Rape) की 247 हरिद्वार(Haridwar) में 229 और देहरादून 184 घटनाएं हुई हैं, वहीं नैनीताल(Nainital) में 103, अल्मोडा(Almora) में 16 , पिथौरागढ(Pithoragarh) में 17 , चम्पावत(Champawat) में 7, बागेश्वर(Bageshwar) में 10, टिहरी(Tehri) में 15, उत्तरकाशी(Uttarkashi) में 13, चमोली(Chamoli) में 9, पौडी में 20 बलात्कार के मामले दर्ज हुए हैं जो कि राज्य के लिए बहुत ही अशुभ संकेत हैं।
पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत(Dr. Harak Singh Rawat) ने कहा कि ममता बहुगुणा जोशी पौड़ी के श्रीनगर(Shrinagar) से लापता है जिसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं कि ममता कहां है और आखिर इस केस की फाइल को दबा क्यों दिया गया।पूर्व मंत्री विधायक राजेन्द्र भण्डारी ने कहा कि पौडी के घुडदौड़ी इन्जीनियरिंग कॉलेज(Engineering College) की छात्रा की और से विभागाध्यक्ष व प्रो. पर उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए आत्महत्या की, मगर कार्रवाई के नाम पर केवल उत्पीड़न करने वाले शिक्षकों के स्थानान्तरण कर दिये गये। विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि केदार भंडारी की लाश का आज तक कोई अता पता नहीं चला। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि सल्ट के दलित युवक जगदीश की निर्मम हत्या देवभूमि को शर्मसार करने वाली घटना थी।
घटना से पूर्व जगदीश द्वारा पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा से पुलिस सुरक्षा की मांग भी की गई थी, मगर सरकार ने उन्हें सुरक्षा नहीं दी।विधायक विरेन्द्र जाति ने कहा कि हाल ही में हुई चमोली(Chamoli) में पिंकी हत्याकांड(Murder), हरिद्वार में भाजपा नेता द्वारा महिला से बलात्कार की घटना, हर्रावाला देहरादून में दलित युवती मनाली हत्याकांड, हाथीबडकला देहरादून में महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, टिहरी में दलित युवक जितेन्द्र दास व लखनलाल हत्याकांड, रूडकी के ढंडेरी गांववासी दलित युवक की हत्या ये सभी घटनायें राज्य में समाप्त हो चुकी कानून व्यवस्था के जीते जागते उदाहरण हैं।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, महामंत्री प्रशासन विजय सारस्वत, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, मनीष खण्डूरी, पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, गरिमा माहरा दसौनी, शीशपाल सिंह बिष्ट, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी, अमरजीत सिंह, आयेन्द्र शर्मा, नवीन जोशी, महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला, आईडी के अध्यक्ष विकास नेगी, सुमित्तर भुल्लर, विकास नेगी, सुरेन्द्र अग्रवाल, दर्शन लाल, राजेश रस्तोगी, उर्मिला थापा, राजेश चमोली, नजमा खान, पिया थापा,नीरज त्यागी, डा. विजेन्द्र पाल सिंह, जयेन्द्र रमोला, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित उनियाल आदि मौजूद रहे।