
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर 09 से 15 अगस्त तक ‘मेरी माटी मेरा देश’ (Meri Mati Mera Desh) के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। डीएम अनुज कुमार झा (Anuj Kumar Jha) ने बताया कि शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में चलने वाले इस अभियान के तहत प्रदेश में गांव से लेकर शहरों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। ‘मेरी माटी मेरा देश’ (Meri Mati Mera Desh) अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और नायकों के नाम की शिलाफ़लकम पट्टिकाएं लगाई जाएंगी और उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।
डीएम अनुज कुमार ने कहा कि 09 अगस्त से 15 अगस्त तक जनपद के प्रत्येक गांव में ’’मेरी माटी, मेरा देश’’ (Meri Mati Mera Desh) कार्यक्रम धूम धाम से मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह में प्रदेश में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ (मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन) एवं 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के आयोजन किये जायेंगे।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
डीएम ने कहा कि कार्यक्रम में सभी ग्राम पंचायत के सभी खेत से व्यक्ति एक मुट्ठी मिट्टी लेकर सभी ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर जिसमें शहीदों के नाम, स्वतंत्रता सेनानियों के नाम, युद्ध में हुए शहीद तथा पीएसी/पुलिस के नाम का शिला फलक लगाया जाएगा। वहां पर एकत्र होकर देश के शहीदों को वंदन करते हुए पंच प्रण लेंगे। खेत की इस मिट्टी को मिलाकर दो कलश में रखकर विकास खण्ड को भेजा जाएगा। मिट्टी को विकासखंड से जनपद फिर जनपद से दो कलश में मिट्टी लखनऊ व दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भेजी जाएगी।
यह सभी कार्यक्रम अलग अलग तिथियों में 09 अगस्त से 15 अगस्त तक विविध कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित हो सकेंगे। जनपद से मिट्टी के कलश को 23 अगस्त को लखनऊ और 28 को दिल्ली ले जाया जाएगा। जिसे युवा व महिला मंगल लेकर जाएंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रभात फेरी तिरंगा यात्रा पंचप्राण के साथ अमृत सरोवर में 75 पेड़ लगाए जाएंगे और दीप जलाए जाऐंगे।
उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायत में स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले या जल सेना, वायु सेना, थल सेना के अमर शहीदों की याद में एक मुट्ठी मिट्टी में पंचप्राण लेते हुए उनके नाम का शिलाफलक लगाया जाएगा।
जो कलश लखनऊ और राजधानी ले जाया जाएगा। उसे बेहतर सुसज्जित बैंड बाजे तिरंगे ध्वज के साथ वाहन से रवानगी की जाएगी। जिसमें युवा और महिला मंगल दल प्रतिभाग करेंगे। डीएम ने कहा कि अपनी मातृभूमि को नमन करने का बहुत ही शुभ अवसर मिला है। अपने देश को आजाद करने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, देशभक्तों को याद करने का क्षण मिला है। इसे उत्सव और भव्यता के साथ सभी ग्राम पंचायत में मनाएंगे।
उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि इसके लिए सभी ग्राम प्रधान पहले से ही अपनी तैयारी कर लें। उन्होंने कहा कि जो भी शिला फलक लगाया जाएगा उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए ताकि वह अधिक से अधिक दिनों तक चल सके और उसमें लिखे हुए शहीदों के नाम अधिक से अधिक दिनों तक लोग जान सकें। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 9 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय गीत, राष्ट्र ध्वज, राष्ट्रगान के तराने की गूंज चलती रहे। प्रत्येक विद्यालय में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। राष्ट्रीय गायन हो, संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हों, पुलिस बैंड के साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त सरकारी/सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेन्ट, शापिंग काम्पलेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी/थाना इत्यादि पर झण्डा फहराया जाये।