
BJP
बागेश्वर चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका रंजीत दास भाजपा में शामिल
मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में ली भाजपा की सदस्यता
लंबे समय से प्रधानमंत्री मोदी और सीएम धामी के कामों से प्रभावित होकर भाजपा की ज्वाइन
रिपोर्ट-एस.आलम अंसारी
देहरादून । भाजपा (BJP)की रीति नीति और विकासपरक सोच को देखते हुए बागेश्वर (Bageshwar) से कांग्रेस (Congress) के प्रत्याशी रहे रंजीत दास ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (State President Mahendra Bhatt)की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (State President Mahendra Bhatt) उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी।
प्रदेश मुख्यालय में औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल होने से पूर्व रणजीत दास ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की । इस मौके पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (State President Mahendra Bhatt)और मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान भी मौजूद रहे । पार्टी मुख्यालय में भट्ट ने शाह को पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया ।
इस दौरान राजपुर विधायक खजान दास, घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, मानिक निधि शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल मधु भट्ट व सत्यवीर चौहान समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे ।
स्वाभिमान की रक्षा के लिए थामा भाजपा का दामन: रंजीत
कांग्रेस (Congress)छोड़कर भाजपा में आए रंजीत दास ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने उनके आत्मसम्मान पर चोट पहुंचाई है। रंजीत दास ने कहा कि हमारी कई पीढ़ियां कांग्रेस से जुड़ी रही हैं। मेरे पिताजी के बतौर विधायक और मंत्री रहते मुझे भी बागेश्वर की जनता की सेवा का अवसर मिला है । लेकिन आज आत्म सम्मान को बचाने के लिए कांग्रेस(Congress) छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में आत्म सम्मान बचाना मेरे लिए मुश्किल हो गया था, क्योंकि जो व्यक्ति कांग्रेस के टिकट को पैरों में होने का दावा करता था, आज उसे ही पार्टी टिकट देने जा रही है । एक स्वाभिमानी कार्यकर्ता होने के नाते मेरे लिए उसके पक्ष में जनता से वोट मांगना संभव नहीं था । उन्होंने कहा कि मैं लंबे समय से प्रधानमंत्री मोदी(Prime Minister Narendra Modi) और मुख्यमंत्री धामी के कामों से प्रभावित होकर भाजपा(BJP) में आया हूं । लिहाजा पार्टी के निर्देशों पर में बागेश्वर (Bgeshwar) में रिकॉर्ड मतों से जीत की दिशा में पुरजोर तरीके से प्रयास करूंगा.
कांग्रेस मुद्दाविहीन के साथ प्रत्याशी विहीन भी हो गई : भट्ट
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (State President Mahendra Bhatt) ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन के साथ प्रत्याशी विहीन भी हो गई है और लगता है इस बार प्रत्याशी चयन में अपने इंडिया गठबंधन के साथियों को भी धोखा देने वाली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नाम और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) के काम से प्रभावित होकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भाजपा के साथ आ रहे हैं । उन्होंने बताया कि रंजीत दास राजनीति के साथ सामाजिक कार्यों से भी जनता में लोकप्रिय हैं । उनके आने से पार्टी को बागेश्वर में और अधिक मजबूती मिलने वाली है और इस बार का उपचुनाव हम चम्पावत में हासिल 94 फीसदी मतों से भी अधिक मत प्राप्त करेंगे । उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस का लोकतंत्र अपनी पार्टी के नेताओं की दावेदारी को इस तरह नकारने से जाहिर होता है । उनके आने से साबित होता है कि वे मुद्दाविहीन के साथ प्रत्याशी विहीन भी हो गए.