
रिपोर्ट: नदीम सिद्दीकी
दर्ज की गई 91.4 मिमी वर्षा , 98 प्रतिशत रही आद्रता
लगातार बारिश से पानी में डूबी सड़के और खेत खलियान
मुजफ्फरनगर। मंगलवार की रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश से शहर की सड़क और खेत खलियान पानी से लबालब नजर आ रहे हैं । तेज बारिश से न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। जल भराव से लोगों को दिक्कत आ रही लेकिन, किसानों के चेहरे खिल उठे।
किसानों के मुताबिक लगातार हो रही बारिश धान और गन्ने की खेती के लिए बेहतर साबित हो सकती है। मौसम विभाग (weather department) के विशेषज्ञ केशव कुमार का भी मानना है कि बारिश से फसलों को लाभ पहुंचेगा, हालांकि मक्के की फसल को नुकसान हो सकता है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

उन्होंने बताया कि मक्के की फसल पक रही है नमी के चलते फंगस के हमले का अनुमान है। रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है साथ ही कलेक्ट्रेट में बनाए गए आपदा कंट्रोल रूम में बारिश से किसी भी तरह की परेशानी होने पर संबंधित तहसीलदारों और एसडीएम के नंबर जारी किए गए हैं।