
Created by Nasir Rana
Asia Cup: IND vs PAK
कैंडी में मौसम विभाग ने किया भारी बारिश का अलर्ट
दिल्ली। भारत (India) और पाकिस्तान (Paskistan) चार साल में पहली बार एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में पल्लीकेले (pallikele) में एकदिवसीय मैच में आमने-सामने होने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं। अंतिम बार दोनों टीमें वनडे में एक-दूसरे के खिलाफ 2019 विश्व कप में खेली थीं। तब भारत (India) ने पाकिस्तान (Paskistan) के खिलाफ 89 रन की शानदार जीत हासिल की थी। पिछले 5 वनडे मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को 4 में हराया है।
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की एकमात्र हार 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ओवल में हुई थी। इस बीच, भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket Team) टीम बुधवार को कैंडी पहुंची। हालांकि, गुरुवार 31 अगस्त 2023 को उसने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया। टीम इंडिया (Team India) शुक्रवार शाम को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेगी। वैसे भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर काफी अनिश्चितता है, क्योंकि कैंडी में अगले 3 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
जैसे ही एशिया कप में दोनों टीमों के मैच की तारीख की घोषणा की गई वैसे ही दोनों टीमों के फैंस पूरी तरीके से उत्साहित होने लगे हैं हमेशा से ही दोनों टीमों के बीच क्रिकेट की जंग अपने पूरे रोमांच पर होती है। जहां भारतीय फैन विराट कोहली (Virat Kohli), शुभमन (Shubman) व रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बैटिंग देखने के लिए उत्सुक है तो वही काफी दिनों के बाद टीम में वापसी कर रहे स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इन स्विंगर व यॉर्कर देखने के लिए भी भारतीय फैन बहुत ज्यादा उत्साहित है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी फैंस भी शाहीन अफरीदी हारीश राउफ नसीम शाह कप पेस अटैक देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रीलंका (Sri Lanka) पहुंच रहे हैं साथ ही दुनिया के नंबर एक ओदी बैट्समैन बाबर आजम की बैटिंग के फैंस भी दुनिया भर में इस मुकाबले को लेकर पूरी तरीके से उत्साह से भरे हुए हैं। यह तो आने वाला कल ही बताया कि पल्लेकल में कौन टीम मैदान मारती है और कौन पस्त होती है।
मैच के लाइव टेलीकॉस्ट और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी नीचे दी गई है
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप ए का मैच कब होना है?
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 ग्रुप ए मैच शनिवार, 2 सितंबर को खेला जाएगा।
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप ए का मैच कहां खेला जाना है?
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 ग्रुप ए मैच कैंडी स्थित पल्लीकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
मैच किस समय शुरू होगा
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 ग्रुप ए मैच दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा।