
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने डाॅ. दिनेश शर्मा को उत्तर प्रदेश की राज्य सभा की एक रिक्त सीट के उपचुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बनाने की स्वीकृति दी
दिल्ली। भाजपा ने उत्तर प्रदेश (UP) में राज्यसभा (Rajya Sabha) की एक सीट के उप चुनाव में राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Dr. Dinesh Sharma) को उम्मीदवार बनाया है।
पार्टी की रविवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई कि भाजपा (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति ने डाॅ. दिनेश शर्मा को उत्तर प्रदेश (UP) की राज्य सभा (Rajya Sabha) की एक रिक्त सीट के उपचुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बनाने की स्वीकृति दी है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
यह सीट राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे (Hardwar Dubey) के निधन से रिक्त हुई है। इस सीट पर नामांकन के लिए 29 अगस्त को अधिसूचना जारी हो चुकी है। पांच सितंबर नामांकन की आखिरी तारीख है। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ सितंबर है जबकि 15 सितंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है और उसी के बाद मतगणना होगी।