
वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा स्टार फुकरे 3 का पोस्टर रिलीज
मुंबई। वरुण शर्मा (Varun Sharma) , पुलकित सम्राट (Pulkit samrat), पंकज त्रिपाठी (Pankaj tirpathi) और ऋचा चड्ढा (Richa chadha) स्टार फुकरे 3 (Fukrey 3) का पोस्टर रिलीज हो गया है।
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘फुकरे-3’ (Fukrey 3) का पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म फुकरे 3 में चूचा का किरदार निभाने वाले वरुण शर्मा (Varun Sharma) ने फुकरे 3 (Fukrey 3) की पूरी कास्ट का लुक अपने इंस्टाग्राम (instagram ) अकाउंट पर शेयर किया है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
वरुण शर्मा (Varun Sharma) जहां पोस्टर में मोर बने हुए नजर आ रहे हैं, वहीं हनी उर्फ पुलकित सम्राट (Pulkit samrat) लटके हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा पंडित जी का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी आंखों पर गॉगल्स चढ़ाए सड़क के बीचों-बीच बैठे हुए हैं।फुकरे 3 के पोस्टर में लाली उर्फ मनजोत सिंह पहले दो पार्ट्स की तरह ही हैरान परेशान दिख रहे हैं, वहीं ‘भोली पंजाबन’ ऋचा चड्ढा गुंडागर्दी से राजनीति में पहुंच चुकी हैं।
फिल्म फुकरे 3 (Fukrey 3) की पूरी कास्ट के पोस्टर को शेयर करते हुए वरुण शर्मा (Varun Sharma) ने कैप्शन में लिखा, फुकरे की गैंग के साथ इस आखरी जुगाड़ के लिए तैयार हो जाइये। ‘फुकरे-3’ का ट्रेलर 05 सितंबर को रिलीज होगा।