
तीन नकली सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार, लूट का माल बरामद
सहस्त्रधारा रोड स्थित फ्लैट में घुसकर कुछ दिन पूर्व की थी लाखों की लूट
देहरादून। बॉलीवुड फिल्म ‘स्पेशल छब्बीस’ Bollywood movie ‘Special Chabbis’ की तर्ज पर नकली सीबीआई (cbi Officer)अधिकारी बनकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए देहरादून की रायपुर पुलिस ने अपराध में सम्मिलित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लूटी गयी दो लाख की नगदी, 6 मोबाइल फोन, 2 लैपटाप, एक टैब, घटना में प्रयुक्त कार, नकली पिस्टल सहित वाकी-टाकी को बरामद कर लिया है।
बीते 29 अगस्त की रात हेरीटेज पब्लिक स्कूल सहस्त्रधारा रोड के पास बने फ्लैट में अमित कुमार पुत्र ईश्वर चन्द निवासी नागल देवबन्द सहारनपुर को कई बदमाशों ने घर में घुसकर बंधक बना लिया था। अपने आप को सीबीआई अधिकारी बताकर उक्त बदमाशों ने घर में लूटपाट शुरू कर दी थी। यही नहीं घर में रखी नगदी व अन्य कीमती सामान को लूटकर बदमाश फरार हो गए थे। घंटों तक बंधक बनाकर अपने साथ रखने के बाद पीड़ित को छोड़ दिया था, जिसके बाद पीड़ित ने रायपुर थाने में घटना की सूचना दी थी। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और पुलिस मौके पर पहुंची तथा बदमाशों की धर पकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि एसपी सिटी सरिता डोबाल व रायपुर क्षेत्राधिकार अभिनव चौधरी के निर्देशन में रायपुर थाना अध्यक्ष कुंदन राम ने पुलिस टीम के साथ मिलकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। यही नहीं मुखबिर तंत्र के आधार पर बदमाशों की सुराग रसी की। लूट की इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को धर दबोचा।
पकड़े गए बदमाश सोनू पुत्र बहादुर सिंह निवासी बुरावा शहर थाना सालावास जिला झज्जर हरियाणा, सुमित कुमार पुत्र रमेश चन्द व आशीष कुमार पुत्र वेदप्रकाश निवासीगण मौहल्ला महादेव मन्दिर नकुड सहारनपुर के कब्जे से पुलिस ने लूट की दो लाख रुपए की धनराशि सहित आधा दर्जन मोबाइल फोन, लैपटॉप एवं नकली पिस्तौल को बरामद किया। पकड़े के बदमाशों के विरुद्ध पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा। पकड़े गए बदमाशों का चौथा साथी अभिषेक पुत्र महेश चन्द्र निवासी कस्बा नकुड, सहारपुर अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर चल रहा है। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है। बताया गया है कि फरार बदमाश सहारनपुर के एक बड़े भाजपा नेता का रिश्तेदार है। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत किया।
युवती के साथ बदमाशो ने की थी अश्लील हरकतें, किया था अपहरण
देहरादून। फ्लैट में घुसे फर्जी सीबीआई अधिकारियों ने कई घंटे तक घर में लूटपाट करने के बाद घर में मौजूद पीड़ित मुकुल त्यागी व उसकी एक महिला मित्र सहित तीन लोगों को बंधक बना दिया था। सूत्रों के अनुसार फ्लैट में मौजूद युवती के साथ बदमाशो ने खुलकर अश्लील हरकते भी की थी। बाद में तीनों का अपहरण कर अपने साथ ले गए थे। नकाबपोश धारी बदमाशों ने महिला को बाद में छोड दिया तथा पीड़ित व मुकुल त्यागी को उनकी की ही कार में बैठाकर न्यू सर्वे रोड रोजगार तिराहा लेकर आये, एकेडमी में तलाशी लेकर पीड़ित व मुकुल त्यागी को पीड़ित की ही गाडी में बैठाकर देहरादून में घूमाते रहे तथा पैसे की मांग करने लगे। दून में पीड़ितों को अपनी कर में बंधक बनाकर घूमने के बाद बदमाश उन्हें छोड़कर फरार हो गए थे।
बदमाशों के गैंग में निकला होमगार्ड
देहरादून। सहस्त्रधारा रोड स्थित फ्लैट में सीबीआई अधिकारी बनाकर लूटपाट करने वाले बदमाशों में एक सोनू पुत्र बहादुर सिंह निवासी बुरावा शहर थाना सालावास जिला झज्जर हरियाणा होमगार्ड बताया गया है जो हरियाणा में कुछ वर्ष पूर्व होमगार्ड की नौकरी करता था और अब बदमाशों के साथ मिलकर लूटपाट व अवैध वसूली के मामले में गिरफ्तार हुआ है। पुलिस अन्य बदमाशों की कुंडली को भी खंगाल में जुटी है।
चेले ने ही बनाई गुरु के यहां लूट की स्कीम
देहरादून। पुलिस ने बताया कि पीड़ित अमित कश्यप के यहां अभिषेक सैनी देहरादून में ट्रेडिंग का काम सीखता था। पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहे शातिर अभिषेक सैनी ने अपने साथी बदमाशों को बताया था कि हमें बताया कि अमित कश्यप के पास कई वॉलेट हैं जिनमें करोड़ों रुपए हो सकते है एक वॉलेट जो हमारी जानकारी में है उसमें करीब 95 लाख रूपये होने की जानकारी मिली थी।अमित कश्यप ने आशीष से 6 लाख रूपये ट्रेडिंग के लिये थे अमित। कश्यप ने मुजफ्फरनगर में एक सेमिनार किया था, जिसमें उसने अपने ट्रेडिंग से सम्बन्धित डायमण्ड प्लाट को प्रमोशन करने के लिए काफी खर्चा किया था। जिसमें उसने कई लोगो को कार, मोबाइल, बाइक, एलईडी, स्मार्ट वाच गिफ्ट दिये थे। चलते लूट की घटना को अंजाम दिया गया।




