“दोनो” से सनी देओल के बेटे राजवीर देओल डेब्यू कर रहे हैं उनके अपोजिट मुख्य भूमिका में बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा नजर आएंगी
मुंबई। राजवीर देओल (Rajveer Deol) और पलोमा ढ़िल्लो (Paloma Dhillon) की आने वाली फिल्म “दोनो” (Dono) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
फिल्म दोनों राजश्री प्रोडक्शन (Rajshri Production) ने जियो सिनेमा (Jio Cinema) के साथ मिलकर बनाई हैं। इस फिल्म का निर्देशन अवनीश एस. बड़जात्या ने किया है। फिल्म दोनो से सनी देओल (Sunny deol) के छोटे बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में राजवीर देओल (Rajveer Deol) के अपोजिट मुख्य भूमिका में बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा नजर आएंगी।उनकी भी ये डेब्यू फिल्म ही है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
फिल्म दोनों का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। राजवीर (Rajveer) के किरदार को ट्रेलर में काफी शर्मीले स्वभाव का दिखाया गया है, जिसे अपनी बेस्ट फ्रेंड से प्यार है, लेकिन वह उससे अपने मन की बात कहने से हिचकिचाता है। जब राजवीर की दोस्त उन्हें शादी में इनवाइट करती हैं, तो वहीं उनकी मुलाकात पालोमा से होती है, जिनका छह साल का रिश्ता टूटा होता है। दो टूटे दिल आपस में कैसे करीब आते हैं, यहीं से ‘दोनों’ की कहानी आगे बढ़ती है।
राजश्री प्रोडक्शंस (पी) लिमिटेड जियो स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत दोनों को कमल कुमार बड़जात्या (Kamal Kumar Barjatya), राजकुमार बड़जात्या (Rajkumar Barjatya), अजीत कुमार बड़जात्या (Ajeet kumar Barjatya) और ज्योति देशपांडे (Jyoti Deshpande) ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के लिए क्रिएटिव प्रोडक्शन का नेतृत्व सूरज आर.बड़जात्या (Suraj R Barjatya) कर रहे हैं।