
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की वर्षगांठ पर दी राहुल गांधी को दी बधाई
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) की पहली वर्षगांठ पर यात्रा की शुरुआत करने के लिए पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बधाई देते हुए कहा कि उनके इस प्रयास से कांग्रेस को जबरदस्त मजबूती मिली है।
उन्होंने कहा कि देश में नफरत का माहौल पैदा कर बेवजह के और अप्रासंगिक मुद्दों को प्रचारित कर असली मुद्दों से ध्यान बांटकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। महंगाई, बेरोजगारी, गरीबों तथा किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
खड़गे ने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा -(Bharat Jodo Yatra) एक राष्ट्रीय जन-आंदोलन है, जो इतिहास में अद्वितीय है। आज यात्रा का एक वर्ष पूरा होने पर कांग्रेस (Congress) की ओर से मैं राहुल गांधी (Rahul Gandhi), सभी भारत यात्रियों और अपने लाखों नागरिकों को बधाई देता हूँ जो इस यात्रा में शामिल हुए। कन्याकुमारी (Kanyakumari ) से कश्मीर (Kashmir) तक, भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) ने 4000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की और जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के साथ विविधता में एकता के लिए संवाद स्थापित किया।”
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने कहा, “नफ़रत और विभाजन के एजेंडे को छिपाने, लोगों के वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए और अप्रासंगिक सुर्खियां बनाने की प्रवृत्ति हमारी सामूहिक चेतना पर एक सोचा- समझा प्रहार है। यात्रा आर्थिक असमानता, महँगाई, बेरोज़गारी, सामाजिक अन्याय, संविधान को नष्ट करने, सत्ता के केंद्रीकरण के वास्तविक मुद्दों को लोगों की कल्पना के केंद्र में लाने का प्रयास करती है। यह यात्रा लोगों की भागीदारी के ज़रिए समाज में नफ़रत और शत्रुता के खतरे से लड़ने के लिए जारी है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) सिर्फ एक भौतिक प्रयास नहीं है, यह हमारी टूटी हुई सामूहिक चेतना को फिर से बनाने का एक ईमानदार प्रयास है। न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के संवैधानिक मूल्य हमारे लिए सर्वोच्च हैं।
कांग्रेस पार्टी (congress party), हमारे संविधान की रक्षा और हमारे लोकतंत्र की सुरक्षा करने के प्रयास में लगातार लोगों तक पहुंच रही है। आज भी, भारत जोड़ो यात्रा जारी है…।”







