भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश

पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मौके पर पहुंची मामले की जांच की जा रही है

मैनपुरी । उत्तर प्रदेश (UP) में मैनपुरी (Mainpuri) जिले के बेबर (Bebar) थाना क्षेत्र में अराजकतत्वों ने डॉ़ भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की प्रतिमा को तोड़कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। रविवार सुबह प्रतिमा को टूटा देख मौके पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में मिला।

नवीगंज (Naviganj) चौकी पुलिस को कल रात की इस घटना की जानकारी दी गयी। सूचना पर थाना पुलिस समेत क्षेत्राधिकारी और पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
घटना से लोगों में आक्रोश है।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

गांव श्यामपुर भटपुरा (Shyampur Bhatpura) में गांव में ही शनिवार की रात किसी अराजक तत्व द्वारा माहौल खराब करने की नीयत से प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। रात 12 बजे ग्रामीणों ने जब आंबेडकर प्रतिमा (Ambedkar statue) को टूटा देखा तो उन्होंने गांव के प्रधान नवीन तोमर और थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची बेवर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी थाना प्रभारी विदेश त्यागी व उच्चाधिकारियों को दी गई।

सूचना पर थाना पुलिस व क्षेत्राधिकारी भोगांव सुनील कुमार मौके पर पहुंचे उपद्रव अथवा अन्य किसी घटना से निपटने के लिए गांव में भोगांव अजीत सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गये। क्षेत्राधिकारी भोगांव ने कहा जिस किसी अराजक तत्व द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है उसे खोजकर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here