
सूबे को देंगे 142 पीएम-श्री स्कूल एवं एनएससीबी छात्रावासों की सौगात
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृति व शोध प्रोत्साहन योजनाओं का करेंगे श्रीगणेश: डॉ. रावत
शाह टाइम्स ब्यूरो
देहरादूनः केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान(Union Education Minister Dharmendra Pradhan) 12 सितम्बर को देहरादून (Dehradun)में विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत विद्या समीक्षा केन्द्र का लोकार्पण एवं प्रदेश के 142 पीएम-श्री स्कूल्स (PM-Shri Schools)व 3 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावासों का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department)के अंतर्गत मुख्यमंत्री(Chief Minister) उच्च शिक्षा मेधवी छात्रवृत्ति योजना तथा उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना का विधिवत शुभारम्भ करेंगे।
सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Education Minister Dr. Dhan Singh Rawat)ने बताया कि प्रदेश में गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ-साथ बेहतर मॉनिटिरिंग एवं शिक्षा के कम्प्युटरीकरण को लेकर केन्द्र सरकार (central government) के सहयोग से विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना की गई है। जिसका विधिवत शुभारम्भ आगामी 12 सितम्बर को विद्यालयी शिक्षा महानिदेशालय के परिसर में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान(Union Education Minister Dharmendra Pradhan) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) के द्वारा किया जायेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री प्रदेश को प्रथम चरण में स्वीकृत 142 पीएम-श्री स्कूल्स (PM-Shri Schools)एवं तीन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावासों की सौगात देंगे। जिनके निर्माण के लिए केन्द्र सरकार (central government) द्वारा इसी वित्तीय वर्ष में रूपये 7291 लाख की स्वीकृति देते हुये प्रथम किस्त रूपये 1823 लाख जारी कर दी गई हैं। जबकि द्वितीय चरण के पीएम-श्री स्कूल्स(PM-Shri Schools) की स्वीकृति शीघ्र मिलने की उम्मीद है।
इसी क्रम में 6 से 12 आयु वर्ग के गरीब एवं असहाय छात्र-छात्राओं के लिये तीन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावासों का शिलान्यास भी करेंगे, जो कि श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)(Srinagar (Pauri Garhwal)), ऊधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar)एवं चम्पावत (Champawat)में खोले जायेंगे। जबकि इससे पूर्व प्रदेश के 11 जनपदों में आवासीय छात्रावास पूर्व से ही चल रहे हैं जिसमें लगभग तीन हजार छात्र-छात्राएं रह रहे हैं। इन नये तीन आवासीय छात्रावासों के तैयार होने के बाद राज्य में कुल 13 आवासीय छात्रावास बन जायेंगे, जिनमें से तीन छात्राओं व 10 छात्रों के लिये अनुमन्य हैं। डॉ. रावत ने बताया कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य में शुरू की गई मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ती योजना एवं मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना का भी श्रीगणेश करेंगे। इसके अतिरिक्त एनडीए, आईएमए कैडेट पुरस्कार योजना के तहत सूबे से इस वर्ष चयनित कुल 77 कैडेट्स को रूपये 50 हजार की प्रोत्साहन राशि का चैक भी वितरित करेंगे।
शाह टाइम्स की ताज़ा खबरों और ई – पेपर के लिए लॉगिन करें