फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास ने श्रीराम का किरदार निभाया था
मुंबई । दक्षिण भारतीय फिल्मों (south indian films) के सुपरस्टार प्रभास (prabhas) सिल्वर स्क्रीन पर भगवान शिव (Lord Shiva) का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।
प्रभास ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) में श्रीराम (Sriram) का किरदार निभाया था। प्रभास एक बार और मायथोलॉजिकल किरदार निभा सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस बार वह भगवान शिव बनने के लिए तैयार हैं। यह तेलुगू फिल्म (telugu movie) होगी, जिसका नाम ‘भक्त कनप्पा’ (Bhakta Kannappa) होगा। यह फिल्म विष्णु मांचू (Vishnu Manchu) का ड्रीम प्रेजोक्ट है, जिसमें प्रभास का इम्पॉर्टेंट रोल होने वाला है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
बताया जा रहा है कि प्रभास इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में फीमेल लीड कृति सेनन (Kriti Sanon) की बहन नुपूर होंगी।
भक्त कनप्पा (Bhakta Kannappa) को बड़े बजट की फिल्म बताया जा रहा है। इसका निर्देशन मुकेश कुमार सिंह (Mukesh Kumar Singh) करेंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग न्यूजीलैंड (New Zealand) में होगी। वहां फिल्म के लिए बड़े और आलीशान सेट तैयार किए जा रहे हैं।