
Safdar Ali
अरविंद केजरीवाल ने घर पहुंचकर जाना हाल
नई दिल्ली। दुर्लभतम बीमारी एसएमए (स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी) से पीड़ित डेढ़ साल के कनव को 17.5 करोड़ का इंजेक्शन लग गया है। कनव को जन्म से ही एसएमए नामक गंभीर बीमारी है। मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कनव का हाल जानने के लिए उसके घर पहुंचे और उसके परिजनों से भी बातचीत की। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर इस मुलाकात से जुड़ा वीडियो भी साझा किया है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
बच्चे का हाल लेने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक्स (ट्विटर) पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘कनव को जन्म से ही यह गंभीर बीमारी है। देश में अब तक ऐसे कुल नौ मामले ही हैं। इस बच्चे को 17.5 करोड़ का इंजेक्शन लगना था जो अमेरिका से आना था।
इस छोटे बच्चे को एक नई जिंदगी देने के लिए हमारे सांसद संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) और संजय सिंह (Sanjay Singh) के प्रयासों और जनता के सहयोग से वो इंजेक्शन लग गया है, और बच्चा अभी स्वस्थ है। धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। जितने भी सेलेब्रिटीज, नेताओं और मीडिया संस्थानों ने इस नेक काम में परिवार की मदद की है उन सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। ईश्वर इस बच्चे को हमेशा स्वस्थ और खुशहाल रखें’।
इंजेक्शन लगने के बाद बच्चा सामान्य जीवन जी सकता है
विशेषज्ञों के मुताबिक, इस बीमारी से ग्रसित बच्चों को अगर सही समय पर यह विशेष इंजेक्शन दिया जा सके तो न केवल इनकी जिंदगी बचाई जा सकती है, बल्कि ये दूसरे बच्चों की तरह सामान्य जिंदगी भी जी सकते हैं। एसएमए से ग्रसित बच्चों के अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर देते हैं और उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

 
                         
 





