
प्यार पूरा हो या अधूरा..प्यार तो प्यार होता है
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) के सैड रोमांटिक ट्रैक ‘जोहराजबीं’ (Zohrajabeen) का टीजर रिलीज हो गया है।
रणदीप हुड्डा ने अपने सैड रोमांटिक ट्रैक ‘जोहराजबीं’ (Zohrajabeen) का टीजर रिलीज कर दिया है।
रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने सोशल मीडिया (social media) पर गाने का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘प्यार पूरा हो या अधूरा..प्यार तो प्यार होता है। इस गाने में रणदीप के साथ ‘बिग बॉस 16’ फेम प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhari) नजर आएंगी। जानी के लिखे इस गाने को बी प्राक (B Praak) ने गाया है। पूरा गाना15 सितंबर को रिलीज होगा।
जोहराजबीं (Zohrajabeen) के टीजर में रणदीप एक दिल टूटे आशिक बने हैं। रणदीप कभी अपने हाथ में बोतल फोड़ते तो कभी हीरोइन के पुतले को आग लगाते दिख रहे हैं।