
हापुड़ (संजय त्यागी)। कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला न्यू राजीव विहार में शुक्रवार की सुबह एनडीआरएफ कर्मी (NDRF personnel) के घर में सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ। शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। इस हादसे में वंदना नामक महिला घायल हो गई।
घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार एनडीआरएफ की टीम (NDRF Team) गाजियाबाद (Ghaziabad) में तैनात सुशांत परिवार के साथ मोहल्ला न्यू राजीव विहार में रहते हैं।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
बताया गया कि शुक्रवार की सुबह को अचानक घर की रसोई में रखे सिलेंडर में आग लग गई और जोरदार आवाज के साथ सिलेंडर फट गया। धमाके की आवाज सुनकर लोग सहम गए। आनन फानन में लोग घरों से बाहर निकल आए। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग (Fire Department) की टीम और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया।
इस हादसे में घायल वंदना को लोगों की मदद से आनन फानन में नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गैस सिलेंडर में हुए जोरदार धमाके के कारण मकान की छत भी उड़ गई और मलवा सड़क पर आ गिरा। हादसे के कारण मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई और काफी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए।