
शाह टाइम्स ब्यूरो
सीएम धामी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन
किसी भी जरूरतमंद को रक्तदान करने का सीएम ने दिया संदेश
उत्तराखंड को देश सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में प्रदेशवासियों का योगदान जरूरी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) का जन्मदिन प्रदेश में युवा संकल्प दिवस (Youth Pledge Day) के रूप में मनाया गया। युवा संकल्प दिवस (Youth Pledge Day) के अवसर पर सहस्त्रधारा रोड पर आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री धामी शामिल हुए। उनके जन्म दिवस के उपलक्ष में लगाये गये रक्तदान शिविर का भी सीएम ने अवलोकन किया।
अपने जन्मदिन के अवसर पर बुजुर्गों, मातृशक्ति एवं पार्टी पदाधिकारियों द्वारा दिये गये सम्मान और स्नेह के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने रक्तदान करने वाले लोगों और प्रदेश की युवा शक्ति का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्य सेवक और एक कार्यकर्ता के रूप में उन्हें जन सेवा करने का जो अवसर मिला है, उसमें मातृशक्ति का बड़ा योगदान है। मुख्यमंत्री ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार (State Government) की तमाम योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने में कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि जिस तरह उनके जन्म दिवस पर लोगों ने रक्तदान किया, उसी प्रकार लोग कभी भी, कहीं भी किसी जरूरतमंद को रक्त की जरूरत पड़े तो हमेशा पहली पंक्ति में खड़े नजर आएंगे।
सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने को सरकार कर रही कार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार (State Government) तेजी से कार्य कर रही है। राज्य के समग्र विकास के लिए सभी प्रदेशवासियों का योगदान जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मार्गदर्शन में केन्द्र सरकार (Central government) से राज्य को हर क्षेत्र में पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल के खत्म होते ही विकास और निर्माण कार्यों में तेजी लाई जायेगी।